स्वच्छ टॉयलेट कैंपेन का आयोजन, अब स्व सहायता समूह करेंगे ग्रेडिंग, आम लोगों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक
सारनी। स्वच्छता, सुशासन का पहला एवं महत्वपूर्ण परिणाम है। इसी भावना को लेकर नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा क्लीन टॉयलेट कैंपेन का आयोजन 19 नवंबर से किया जा रहा है। इसका आयोजन लगातार आगामी 25 दिसंबर सुशासन दिवस तक किया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक पांच सप्ताह तक क्लीन टॉयलेक्ट्स अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आम लोगों को सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता की जानकारी दी गई। उन्हें सामान्य स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। सुशासन दिवस 25 दिसंबर को इसका समापन किया जाएगा। इस अभियान में शहरी क्षेत्र के समस्त सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों के सुलभ संचालन एवं रखरखाव को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा स्वच्छता मित्रों को भी इसकी जानकारी प्रदान की गई। अभियान के तहत 10 से 25 दिसंबर तक महिला एसएचजी सदस्यों द्वारा शौचालयों की ग्रेडिंग की जाएगी। इसके अलावा 17 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के दौरान एसपिरेशन शौचालों का शिलान्यास, उद्घाटन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक शौचालय मॉडल की पहचान और स्वच्छ भारत सार्वजनिक शौचालय की गुणवत्ता वाली सील अवार्ड करने का कार्य दिसंबर में किया जाएगा। निकाय द्वारा वार्ड 12 बस स्टैंड, वार्ड 9 मठारदेव मंदिर स्थित सार्वजनिक शौचालय, वार्ड 17 पाथाखेड़ा बस स्टैंड एवं वर्ड 34 एसबीआई के समक्ष स्थित सार्वजनिक शौचालयों पर उक्त कैंपेन का आयोजन किया गया। अभियान में स्वच्छता मित्र, स्व सहायता समूह एवं आम लोगों की भागीदारी रही।