शानी,गुंजन के नाम से जाना जाएगा नागपुर का गौर निवास
( नेमप्लेट के माध्यम से बेटियों को मिल रही पहचान- अनिल यादव )
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है बड़े गर्व की बात है की लाडो अभियान अपने नौवे वर्ष में प्रवेश कर चुका है जोकि बैतूल से ही शुरू हुआ और देश के 22 राज्यों तक पहुंच चुका है श्री सुधीर गौर जो की प्रेम नगर गुरुद्वारा रोड इतवारी नागपुर (महाराष्ट्र) के निवासी हैं वे बैतूल बालाजीपुरम घूमने आए हुए थे और उनकी मुलाकात लाडो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल यादव जी से हुई और श्री यादव ने अपने अभियान के बारे में बताया इस अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी बेटियों के नाम दिए और श्री यादव ने नेम प्लेट कोरियर के माध्यम से पहुंचाई और आज शानी,गुंजन के नाम की नेम प्लेट उनके घर पर लगी, इस मौके पर माता श्रीमती आरती गौर पिता श्री सुधीर गौर ने लाडो अभियान की प्रशंसा की और कहां की है बेटियों के सम्मान और महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत अच्छी पहल है साथ ही इस अवसर पर लाड़ो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल नारायण यादव ने कहा कि 2948 दिनों के सफर में लगातार प्रयास जारी रहा और हम नौवे वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं इस अभियान में लाडो फाउंडेशन के सभी सहयोगी साथी एवं पत्रकार बंधु, समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है