देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहे -अनिल यादव
(नेम प्लेट लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जा रहा है)
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विद लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी नेम प्लेट के माध्यम से दिया जा रहा है बड़े ही गर्व की बात है कि अभियान देश के 22 राज्यों तक पहुंच चुका है आज देव उठी ग्यारस के शुभ अवसर पर लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची जवाहर वार्ड जहां पिताश्री संजय भोंडे, माता श्रीमती सारिका भोंडे की बेटी खुशी और धनश्री के नाम के नेम प्लेट भेंट की गई इस मौके पर पिता श्री संजय जी ने बताया कि बहुत अच्छी पहल है और काफी समय से इस अभियान से जुड़ने का प्रयास कर रहे थे और आज वह दिन आ गया आज हमारी बेटियों के नाम की नाम पद लगी हमारी बेटियां भी बहुत खुश है इस मौके पर लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने कहा कि इस अभियान से हम हर बेटी के माता-पिता को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं
Advertisements
Advertisements