टीशा को मिला धनतेरस एवं जन्मदिन पर नेम्पलेट का तोहफा
नारी बिना नर नहीं,बेटी बिना घर नहीं – अनिल नारायण यादव
( लाडो अभियान ने नौर्वे वर्ष में प्रवेश किया )
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया की लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है बड़े गर्व की बात है की लाडो अभियान अपने नौवे वर्ष में प्रवेश कर चुका है जोकि बैतूल से ही शुरू हुआ और देश के 22 राज्यों तक पहुंच चुका है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची पटेल वार्ड जहां पिता श्री पंकज सिमैया, माता श्रीमती रुचिका सिमैया की बेटी टीशा के नाम की नेम प्लेट पूजन कर लगाई गई इस मौके पर दादा श्री किशन लाल सिमैया, दादी श्रीमती प्रमिला सिमैया, ने लाडो अभियान की प्रशंसा की और कहां की है बेटियों के सम्मान और महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत अच्छी पहल है साथ ही इस अवसर पर लाड़ो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल नारायण यादव ने कहा कि 2920 दिनों के सफर में लगातार प्रयास जारी रहा और आज हम नौवे वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं इस अभियान में लाडो फाउंडेशन के सभी सहयोगी साथी एवं पत्रकार बंधु, समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उपस्थित लाडो बेटी के बड़े पापा संदीप सिमैया बड़ी मम्मी श्रीमती राधिका सुमैया मौजूद रहे!
Advertisements
Advertisements