Sarni news:भाजपा प्रत्याशी की पत्नी मंजू पंडाग्रे ने किया प्रत्येक वार्डो में सघन जनसंपर्क।

RAKESH SONI

भाजपा प्रत्याशी की पत्नी मंजू पंडाग्रे ने किया प्रत्येक वार्डो में सघन जनसंपर्क।

सारनी । भाजपा प्रत्याशी पत्नी मंजू योगेश पंडाग्रे लगातार सारणी नगर पालिका क्षेत्र में जनसंपर्क कर भाजपा व्दारा किये गये विकास कार्यों के पक्ष में मतदान करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं। वही झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रंजीत सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी डॉ योगेश पंडाग्रे की जनहित की विचारधारा ने पाथाखेड़ा और शोभापुर में विद्युत विस्तारीकरण का कार्य प्राथमिकता से करवाया था।

आज 24 घंटे लोगों को बिजली की सुविधा मिल पा रही है। नहीं तो आए दिन वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा मनमानी बिजली कटौती की जाती थी अब बिजली कटौती की समस्या से मुक्ति मिली है। और गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या से लोगों को सामना करना पड़ता था जिसको ध्यान में रखते हुए विधायक रहते डां योगेश पंडाग्रे ने जलावर्धन योजना के तहत पाथाखेडा सारनी,शोभापुर बगडोना में घर घर नल जल योजना का लाभ भी दिलवाया। अब लोगों को रोजना पानी मिल रहा है। इसके अलावा भी ऐसे कई विकास कार्यो किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी की पत्नी मंजू योगेश पंडाग्रे ने वार्ड क्रमांक 1,19,21,36,13 में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी जीपी सिह ,महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज विश्वकर्मा संजीत चौधरी, शिबू सिह, आशा डेहरिया, दिलीप झोड, राजकमल , तसलीम, धमेन्द्र राय , विशाल ध्रुर्वे, संदीप पंडोले, सुखनंदन नागले, मोहनी सिंगारे, भरत सुर्यवशी ,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!