जरूरतमंदों की भी हर्षोल्लास से मनेगी दीपावली,
अब उन्हें नही लगेगी ठंडी
अब उन्हें नही लगेगी ठंडी
श्री योग वेदांत सेवा समिति व महिला उत्थान मंडल ने आयोजित किया भंडारा।
बैतूल। सबका मंगल सबका भला करने वाले पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति व महिला उत्थान मंडल बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के पूर्व भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि ग्राम पंचायत अनकावाड़ी के आदिवासी ग्राम घोड़ावाड़ी में महिला उत्थान मंडल द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कम्बल के साथ दीपावली को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए मिठाई, फल, वस्त्र, दीपक, तेल, बाती, नमकीन पैकेट के साथ छोटे बच्चों को लेखन सामग्री और सत्साहित्य आदि का भी वितरण किया गया एवं हरिनाम संकीर्तन कराते हुए बच्चों में सुसंस्कारों का सिंचन किया और युवाओं को संकल्प करवाके व्यसन मुक्ति के उपाय भी बताए गए। महिला उत्थान मंडल बैतूल की संरक्षक श्रीमती सुनीता आनेराव ने बताया कि दीपावली से पूर्व देश भर की समितियों व आश्रमों के अलावा बैतूल की श्री योग वेदांत सेवा समिति और महिला उत्थान मंडल द्वारा भी हर वर्ष दुर्गम ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें गर्म भोजन के साथ मिठाई फल आदि कई तरह की दैनिक उपयोग की राहत सामग्री वितरित की जाती है। महिला मंडल की अध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा ने बताया कि आयोजित भंडारे में दूरदराज के क्षेत्रों से सैकड़ों जरूरतमंद महिला, पुरुष व छोटे बच्चे शामिल हुए जिन्हे भोजन प्रसादी के बाद दैनिक उपयोग की राहत सामग्री मिलने से उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के आर.आर अनेराव, महिला उत्थान मंडल की संरक्षक श्रीमती सुनीता अनेराव, अध्यक्ष श्रीमती रूपा विश्वकर्मा, अनिता मानकर, यश्विनी विश्वकर्मा, संध्या सोनी, कल्पना पंवार, अनीता माकोड़े, आशा वर्मा, ज्योति साकरे, हेमा राठौर, प्रथमेश अनेराव सहित कई साधकों का योगदान सराहनीय रहा।