विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की नगर बैठक संपन्न हुई।
1सैकड़ा युवाओं ने ली बजरंग दल की सदस्यता।
सारणी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की नगर बैठक वार्ड क्रमांक 6 के प्राचीन काली मंदिर में संपन्न हुई। जिसमे सारणी नगर के 1 सैकड़ा युवाओं ने बजरंग दल की सदस्य ग्रहण की एवम् संगठन की रीति नीति समझी।
प्रखंड सह संयोजक जय सिंदूर नगर संयोजक महेंद्र सिंह पचौरी ने बताया की बजरंग दल हिंदू मन बिंदु जैसे गौ रक्षा मठ मंदिरों की रक्षा के हिंदू बहन बेटियों की रक्षा के छेत्र में काम करता है।
बजरंग दल जिला संयोजक लल्लन यादव एवं खेमराज झारखंड ने बताया की श्री राम लला का मंदिर निर्माण पूर्णता की ओर अग्रेशर है।जनवरी2024 में राम लला अपने गर्भ गृह में स्थापित होंगे।
हम बड़े सौभाग्यशाली है जो अपनी आंखों से राम लला के मंदिर निर्माण को देख पा रहे है।
प्रखंड संयोजक निशांत भंडारे सह संयोजक जय सोना ने सबको संबोधित करते हुए कहा राम लला का मंदिर हमे इतनी आसानी से प्राप्त नहीं हुआ सैकड़ों युद्ध हुए कई लोगो ने अपने प्राणों की आहुति दी है।तब जाकर हमे आज यह मंदिर मिला है। बैठक में मुख्य रूप से अविनाश डहेरिया आयुष तयवाड़े कपिल बड़ोनिया दिव्यदीप सिंह सौरभ कुमार अभय धुर्वे सागर साहू कारण साहू मुकेश रजक अतुल मालवीय क्रिश बारसकर बिट्टू कामड़े अमित श्रीवास्तव आदित्य हिमांशु तरुण विजय मयंक रौनक कुणाल बाबू चौहान रवि मंडल नकुल बारसकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।