Sarni news- पुलिस ने पकड़ी 19 किलो चांदी एव 300 ग्राम सोने के आभूषण कीमत लगभग 38 लाख

RAKESH SONI
New Update 3d rendering on white background.

पुलिस ने पकड़ी 19 किलो चांदी एव 300 ग्राम सोने के आभूषण कीमत लगभग 38 लाख

सारणी। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है , निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार SST एव FST की टीमों द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में दिनांक 24.10.2023 को थाना प्रभारी सारणी अरविन्द कुमरे , चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा दिलीप यादव एवं उनकी टीम ने मुखबिर सूचना पर शोभापुर से कालीमाई के बीच में घनश्याम सोनी निवासी केसला जिला नर्मदापुरम को क्रेटा कार सहित पकड़ा जिसके पास सोना चांदी के आभूषण मिलने पर FST टीम प्रभारी श्री अजीत सिंह ठाकुर के सुपर्द किया, FST प्रभारी अधिकारी द्वारा सोने चांदी के आभूषण चेक करने के उपरांत उक्त माल पर संदेह होने से FST अधिकारी द्वारा घनश्याम साहू से सोना एवं चांदी के आभूषण कीमती लगभग 38 लाख रुपए के जप्त कर जांच में लिया गया जिसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है, उक्त सोने चांदी की जांच की जा रही है l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!