Sarni news- 9 दिन तक चला अखंड जप गायत्री महायज्ञ में हुई पूर्णाहुति।

RAKESH SONI

9 दिन तक चला अखंड जप गायत्री महायज्ञ में हुई पूर्णाहुति।

सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञापीठ में नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रतिमा कक्ष में प्रतिदिन प्रात 5:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक 24 बहनों ने बारी बारी से अखंड जाप किया तथा अन्य साधक भाई बहनों ने भी नवरात्रि अवधि में 24 गायत्री मंत्र जाप लघु अनुष्ठान, मंत्र लेखन, आस्वाद व्रत, मौन आदि विविध प्रकार के अनुष्ठान संपन्न किये। सभी साधकों ने सोमवार को गायत्री महायज्ञ में भाग लिया तथा अनुष्ठान की पूर्णाहुति की। यज्ञ संचालन टोली के सदस्य श्री श्रीवास जी, श्री नर्मदा प्रसाद जी, एवं प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंधक गुलाबराव पांसे ने यज्ञ संपन्न करने के साथ-साथ वैदिक पद्धति से दो बालकों शिवांग धोटे का जन्मदिन एवं मीनाक्षी मोरले का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। यज्ञ मंच से प्रज्ञापीठ प्रबंधक श्री पानसे ने नशा न करने के संबंध में प्रेरक गीत की प्रस्तुति देते हुए सभी से जन्मदिन, विवाह दिन व पूर्वजों की स्मृति में एक-एक वृक्ष लगाने का आग्रह किया उन्होंने बताया कि गायत्री साधना और यज्ञ के दौरान अनगिनत लोगों ने नशे की बुरी लत को छोड़ा है इस साधना से जीवन में खुशहाली आती है और इसके द्वारा जमा पुण्य विपरीत परिस्थिति में साधना करने वाले व्यक्तियों के काम में आता है। यज्ञ के बाद सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!