Sarni news: नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा चलाए गया मतदाता जागरूकता अभियान।
सारणी। संचनालय नगरी प्रशासन के आदेश अनुसार, क्षेत्र के मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए, मतदाता जागरूकता अभियान, नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र में चलाए जा रहा है, नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम के माध्यम से कर्मचारियों को आदेशित कर, सारणी नगर के स्कूल, कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता,
पेंटिंग प्रतियोगिता, गीत भाषण, निबंध प्रतियोगिता, एवं नगर के चौक चौराहे और सार्वजनिक स्थानों पर, मतदाता जागरूकता अभियान का बैनर लगाकर, रंगोलिया बनाकर, रंगोलिया के ऊपर दीप प्रचलित कर, मेरा मत मेरा अधिकार, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जैसे नारे लगाकर और स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं के माध्यम से, अधिक से अधिक संख्या में लंबी-लंबी रैली निकाल कर,
मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र के हर एक नागरिक तक यह संदेश पहुंचे और क्षेत्र के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में, मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान कर सकें,
इस मतदान जागरूकता अभियान में नगर पालिका परिषद सारणी के रंजीत डोंगरे, मनोज परते,निराकार सागर, निधि मेरावि, दीपक महोबे,कामदेव सोनी, बुधराम महोबे आदि कर्मचारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैl