अंडर 15 का ट्रायल सम्पन्न।

RAKESH SONI

अंडर 15 का ट्रायल सम्पन्न।

 

 बैतूल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन बैतूल द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेन्ट हेतु कल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम को अंडर 15 की टीम चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें कुल 84 बच्चों ने ट्रायल दिया। इसमें बैतूल के शाहपुर, भैसदेही, आमला सारनी, चोपना, झल्लार, के बच्चे शामिल हुए।
कुछ बच्चों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जिन का चयन होने के बाद नर्मदापुरम में एम.पी. सी. ए. द्वारा आयोजित होने वाली अंडर 15 टूर्नामेन्ट में हिस्सा लेने के लिए नर्मदापुरम रवाना होगी । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के
मुख्य चयनकर्ता संजय के अतिरिक्त राजू देशमुख,
चन्द्रकान्त देशमुख, विनय यादव, मुकेश भालेकर ने टीम का चयन किया। इस अवसर पर के एसोसिएशन के अध्यक्ष जगेंद्र तोमर, सचिन ,अनिल दिक्षित व कोच मोईस मंसूरी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!