नवरात्रि के पावन पर्व पर बेटियों को मिला नेम प्लेट का तोहफा
(10 गांव में पहुंचा लाडो अभियान)
और दिया जा रहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
बैतूल। बेटी का नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया की लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची ग्राम पाढ़र रिशा अकैडमी जहां बेटियों का पूजन कर उनके नाम की नेम्पलेट भेंट की गई और साथ ही बेटियों के माता-पिता एवं शिक्षकों का भी फूलों से स्वागत किया गया इस मौके पर लाडो फाउंडेशन के संस्थापक श्री अनिल यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को अभियान के बारे में बताया इस मौके पर रिशा अकैडमी के संचालक श्री गजेंद्र यादव,,विनय यादव एवं स्टाफ शीतल यादव, प्रियंका दीवान नीलिमा महाते, सीमा मालवी, सुखमणि नागवंशी, कविता यादव, संजय कजरे एवं ग्रामीण संजू उइके कमलेश मर्सकोले,अंजली शुक्ला, आशीष शुक्ला,कृष्ण प्रजापति,नंदकिशोर प्रजापति संगीता विश्वकर्मा,विक्की प्रजापति,मानसिंह परते,रीता धुर्वे, विकास कड़वे इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे सभी ने लाडो फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया