बैतूल पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च
फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी ने किया
बैतूल। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी एवं नवरात्री त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए बैतूल पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया, फ्लैग मार्च कानून एवं व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं आसामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल एवम एवम आमजनों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए निकल गया ,फ्लैग मार्च शहर की व्यस्ततम इलाकों से निकलता निकल गया ।
फ्लैगमार्च कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर मुल्ला पेट्रोल पंप, बस स्टैंड चौक, लल्ली चौक से , सीमेंट रोड, सराफा बाजार , दुर्गा मंदिर, गणेश चौक, कालेज चौक ,बाबू चौक, तांगा स्टैंड ,दिलबहार चौक, रेलवे स्टेशन गेट , मैकेनिक चौक , लेवर चौक, से चौपाटी होते हुऐ कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ,
Contents
उपरोक्त फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी , थाना प्रभारी कोतवाली आशीष पावर, थाना प्रभारी गंज देवकरण डहरिया,रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले , निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उप निरीक्षक नवीन सोनकर एवं इकाई को एरिया डोमिनेशन के लिए प्राप्त आरपीएफ के बल सहित लगभग 100 अधिकारी कर्मचारी ने भाग लिया ।
Advertisements
Advertisements