सर्वपितृ अमावस्या को चिखलार में होगा सामूहिक श्राद्ध सैकड़ों लोग करा रहे पंजीयन

RAKESH SONI
New Update 3d rendering on white background.

सर्वपितृ अमावस्या को चिखलार में होगा सामूहिक श्राद्ध
सैकड़ों लोग करा रहे पंजीयन

बैतूल। सनातन हिंदू धर्म के शास्त्रों में श्राद्ध की महिमा का विस्तृत वर्णन है और शास्त्र अनुसार पितरों की तृप्ति व प्रसन्नता हेतु विधि विधान से सभी को श्राद्ध अवश्य करना चाहिए। क्योंकि न करने वालों को अपने जीवन में कई तरह की हानियों का सामना करना पड़ता हैं। अधिक से अधिक लोगों को सर्वपितृ अमावस्या पर शास्त्रीय विधि से श्राद्ध तर्पण का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि द्वारा समिति द्वारा 14 अक्टुबर शनिवार प्रात: 8 बजे से संत श्री आशारामजी बापू आश्रम कमानी गेट से रानीपुर रोड़ पर फॉरेस्ट बेरियर से दाहिनी ओर आधा किमी अंदर चिखलार में श्राद्ध तर्पण का आयोजन होगा। जहां पर अमदाबाद आश्रम के सात्विक प्रवृति के ब्रह्मचारी ब्राह्मण के साथ स्थानीय ब्रह्मण के मार्गदर्शन में सामूहिक श्राद्ध तर्पण विधि का आयोजन किया जाएगा। श्री मदान ने बताया कि सामूहिक श्राद्ध करने से सभी के समय व धन की भी बहुत बचत होगी और कहीं दूर जाकर श्राद्ध विधि करवाने में व्यर्थ धन खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पितृ पक्ष से जुड़ी गलत धारणाओं का सही समाधान भी किया जाएगा। साधक धीरज शिवहरे ने बताया कि श्राद्धकर्ता को प्रात: 7:30 बजे आश्रम पहुंचना होगा और साथ में एक डोंगा, एक परात, एक तांबे का लोटा, दो कटोरी, एक गमछा, एक रूमाल या नेपकिन आदि साथ में लाना हैं। अन्य सभी प्रकार की पूजन सामग्री वहीं प्रदाय की जाएगी। पंजीयन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर रात्रि 9 बजे तक रहेगी। पंजीयन एवं अधिक जानकारी के लिए साधक धीरज शिवहरे से 8989262131 एवं समिति संरक्षक राजेश मदान से 9425077329 पर या गंज चौक स्थित हरिओम सत्साहित्य केंद्र, काश्मीर क्लॉथ स्टोर्स पर संपर्क किया जा सकता है। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभी से आयोजन का लाभ लेने का आग्रह किया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!