डॉ योगेश पंडाग्रे ने सह परिवार बाबा मठारदेव के शिखर मंदिर पर की पूजा अर्चना
सारनी । आमला-सारनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा योगेश पंडाग्रे द्वारा आमला सारणी क्षेत्र के प्रसिद्ध व जाग्रत स्थली बाबा मठारदेव की पहाड़ी पर विराजमान बाबा भोले नाथ व मठारदेव महराज की सह परिवार व क्षेत्र के कार्यकर्ता के साथ वैदीक विधि विधान से पूजा अर्चना की इस अवसर पर डा पंडाग्रे जी ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान कहा की मेरी विधानसभा क्षेत्र की जाग्रत स्थली बाबा मठादेर महाराज के शिखर मंदीर पर आज क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बाबा का जलाभिषेक कर क्षेत्रवासियो की सुख समृद्धि की प्रार्थना की तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जावान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना व क्षेत्र की खुशहाली समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की डा पंडाग्रे ने बताया की वर्ष 2018 में बाबा मठारदेव जी के शुभाशीष से ही मुझे आमला सारनी की जनता की सेवा का सुअवसर प्राप्त हुआ। बाबा मठार देव के आशीष और जनता के प्यार का ही परिणाम है जो सारनी में 660 मेगावाट इकाई तथा रोजगार के लिए सीमेंट फैक्ट्री निर्माण जैसे आयाम हासिल हो सके। दर्शन करते समय जिस ऊर्जा का संचार हो रहा था उससे यही लग रहा था कि सारनी के लिए हासिल उपलब्धियां तो शुरुआत मात्र हैं अभी सारनी को उसका पुराना वैभव वापस दिलाने के साथ ही विकास के नए कीर्तिमान भी रचने हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे , प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिह , जिला महामंत्री कमलेश सिह , जनपद अध्यक्ष गणेश यादव ,मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम , मोहन मोरे सुधा चन्द्रा , नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार , डा० अरुन जय सिगपुरे, मोहन मोरे , गणेश यादव,पार्षद दशरथ सिह जाट, प्रकाश शिवहरे, कृष्णा साहू, महेंद्र सराठकर , बण्डू माकोड़े ,भीम बहादूर थापा, संजय अग्रवाल,गणेश महस्की, दिनेश यादव,प्रवीण सोनी, योगेश बर्डे, ददन सिह, विलाश चौधरी, विनय मदने, गोलू राजपूत जग्गी आहूजा हरी यादव, भुपेन्द्र अमरूते , हिमांशु विश्वकर्मा,साहिल खरे, राहूल बर्डे, मन्जू पण्ड्राग्रे,सरोज विश्वकर्मा, पप्पू मानकर,दिनेश यादव, मुकेश यादव, रेवाशंकर मगरदे शिबू सिह,अजय साकरे, परमेश्वर नागले, रमेश खवसे, मनीष घोटे, परसराम मस्कोले बडी संख्या में आमला सारनी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।