अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आंदोलन हुआ सफल।मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक से हुई चर्चा।
सारनी। यूनाइटेड फोरम उत्पादन क्षेत्र के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष व्ही के एस परिहार, लोकेंद्र श्रीवास्तव, आर एस कुशवाह,मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ के महासचिव विकास कुमार शुक्ला,पावर इंजीनियर्स एवं एम्पलाइज एसोसिएशन के अजय मिश्रा की पावर मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्रन से भोपाल में सार्थक चर्चा हुई। मेनेजमेंट कंपनी की ओर से 11 सूत्रीय बिंदुओ पर लिखित आश्वासन दिया गया है। 4% मंहगाई राहत के आदेश इसी सप्ताह में जारी कर दिये जाएगें। शेष बिंदुओ पर कार्रवाई करेगें। किसी भी आंदोलनरत कार्मिकों पर एस्मा की कोई कार्रवाई नही होगी।अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आंदोलन का सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में दूसरा दिन था।पिछले 56 घंटो से युवा सहायक अभियंता और संयंत्र सहायक जो 5 अक्टूबर को शाम 4 बजे से प्लांट में ड्यूटी पर गये जो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आंदोलन सफल होने के बाद रात 12 बजे गेट से बाहर निकले तो गर्म जोशी के साथ सम्मान किया गया। इससे पूर्व डी एम प्लांट में जबलपुर मुख्यालय से आये मुख्य अभियंता राजीव श्रीवास्तव, श्रीनिवास गुरुनाथ, मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए के एस राठौड ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर गेट नंबर सात पर हिरेश तिवारी,सुनील सेलकरी, संजय जोशी,उल्लास देशमुख, सुभाष गुप्ता, पीयूष गुप्ता,कल्लोल गोरेन, सतीश बघेल, राजकुमार श्रीवास्तव,सुनील पटेल , पंकज श्रीवास , सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।