जिला मुख्यालय डिंडोरी में बातें अनलॉक कार्यक्रम पर साथिया एवम किशोर किशोरियों का उत्साहवर्धन हेतु अवार्ड फंक्शन आयोजित किया गया।

सारणी। आरकेएसके कार्यक्रम के साथ बातें अनलॉक डिजिटल पायलट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश के साथ एक सहयोगी पहल है, जिसे यूएसएआईडी मोमेंटम देश और वैश्विक नेतृत्व द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है: स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल स्थानों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के उद्देश्य से पर्पस द्वारा समर्थित JHPIEGO के नेतृत्व में भारत-यश परियोजना किशोरों और युवाओं की भलाई हेतु यह पायलट डिंडोरी और सिंगरौली में कार्यान्वित किया गया है। स्थानीय रूप से ग्राम भारती महिला मंडल और एचएलएफपीपीटी द्वारा समर्थित है।
संस्था ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हित संस्थाओं के साथ जपाइगो एवम लीडिंग पर्पज Ltd के सहयोग से बातें अनलॉक कार्यक्रम का संचालन अप्रैल 2023 से किया जा रहा है। इस पायलट प्रोजेक्ट के दौरान किशोर और किशोरियों जिसमें (साथिया और ब्रिगेड मेंबर ) को यौन एवम प्रजनन स्वास्थ्य एवम समस्त स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान हेतु सोशल मीडिया फेसबुक प्लेटफार्म तैयार किया गया है जिसका नाम है (बातें अनलॉक्ड) “बात होगी तो बात बनेगी” इस प्लेटफार्म में जिले के किशोर किशोरियों को जोड़कर स्वास्थ्य संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साथिया और किशोर किशोरियों व साथिया द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई एवं उनके उत्साह वर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट से डॉ. रमेश मरावी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी ,
श्री श्रीबश शाह
JHPIEGO राज्य सलाहकर, श्रीमति भारती अग्रवाल संस्था प्रमुख ग्राम भारती महिला मंडल डिंडोरी ,
डीएमओ डॉ. बृजेश पटेल ,डीपीएम श्री दिलीप कछवाहा
डॉ. अभिषेक मिश्रा जिला महामारी अधिकारी
श्री लवरेज चौधरी पर्पज टीम दिल्ली द्वारा सम्मानित एवम् उत्साह वर्धन किया गया।