विधायक डॉ. पंडाग्रे ने किया पाथाखेड़ा के वार्ड 16 एवं 23 के विद्युत विस्तारीकरण का शुभारंभ
बाह्यविद्युतीकरण के बाद वार्डों में मिलेगी चौबीस घंटे बिजली विधायक बोले बचे क्षेत्रों में भी जल्द पहुंचाएंगे बिजली।

सारनी। नगर पालिका सारनी क्षेत्र में गुरुवार 5 अक्टूबर को पथाखेड़ा के वार्ड क्रमांक 16 एवं वार्ड क्रमांक 23 में विद्युत विस्तारीकरण कार्य का लोकार्पण आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे एवम अन्य अतिथियों ने किया। इस अवसर पर सारणी नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। विधायक डॉ पंडाग्रे ने दोनों स्थानों पर स्विच शुरू कर वार्डवासियों को बिजली की सौगात दी।
वार्ड 16 में लगभग 31 लाख एवं 23 में लगभग 19 लाख से बाह्य विद्युत विस्तारीकरण का कार्य नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा किया गया। विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद योगेश बरडे, गणेश महस्की , अजबराव धोटे, अनीता बेलवंशी, सुनील पाटिल ,मीना ददन सिंह ,भीम बहादुर थापा, प्रवीण सोनी, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, सुधा चंद्रा, मनीष की उपस्थिति में लोकार्पण का कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आमला सारणी क्षेत्र के लिए जितनी भी घोषणाएं की गई थी लगभग लगभग वह पूरी होने को है ।क्षेत्र वासियों के लिए बहुत ही खुशखबरी है कि अभी-अभी 660 यूनिट का भूमि पूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, साथ ही सीमेंट फैक्ट्री का भी टेंडर प्रक्रिया में संचालित है। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा संचालित नल जल योजना के अंतर्गत संपूर्ण सारणी क्षेत्र के 70% से ज्यादा भागों में नल जल योजनाओं का जल घर-घर पहुंचने लगा है। घर-घर बिजली अभियान के अंतर्गत पाथाखेड़ा शोभापुर जो लगभग बिजली की कमी से जूझ रहा था, वह कमी भी पूरी हो गई है। बहुत ही अल्प मात्रा में कुछ क्षेत्र ऐसे बचे हैं जहां पर बिजली नहीं पहुंची है। उन्हें भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने विधायक के सहयोग से मुख्यमंत्री द्वारा नगर की जितनी समस्याएं थी, उन्हें समाप्त किया है। सतपुड़ा जलाशय से चाइनीस झालर समाप्त कर दिया गया है। सारणी में 660 यूनिट का प्लांट एक का भूमि पूजन हो चुका है। दूसरा भी प्रस्तावित हो गया है, यह क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी है सुखाढाना में कुटीर उद्योगों का क्लस्टर बनकर तैयार है । इस अवसर पर नोखेलाल गोह, विनय मदने,जागेश्वर साहू, जगदीश डेहरिया, राहुल बरडे, जीपी सिंह, हेमंत साहू, भूतू पवार सहित भारी मात्रा में वार्ड वासी उपस्थित थे।