भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मध्य प्रदेश का राजनीतिक चिंतन शिविर भोपाल में संपन्न हुआ।
बैतूल। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मध्य प्रदेश का राजनीतिक चिंतन शिविर गांधी दर्शन और भारतीय राजनीति में तैलिक समाज का योगदान विषय पर प्रदेश अध्यक्षा एड.भावना साहू और प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन साहू के नेतृत्व में भोपाल में गांधी जयंती पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय भारतीय राजनीति में तैलिक समाज का योगदान पर उद्बोधन और विचार दिये गये।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मध्य प्रदेश के तत्त्वाधान में प्रादेशिक कार्यक्रम में विभिन्न जिले के प्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य सामाजिक पदाधिकारी सामाजिक महिला शक्ति युवा शक्ति द्वारा समाज के विभिन्न पहलुओं और राजनीति में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने हेतु हजारों की संख्या में सामाजिक नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ संरक्षक श्री बालाराम जी साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्येंद्र साहू ,नवनियुक्त राज्य प्रचार प्रसार मंत्री श्री विपिन साहू बैतूल ,नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री राजा साहू बैतूल, शिक्षा संघ अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद साहू बैतूल, समाजसेवी श्री नवीन साहू और सक्रिय सामाजिक बंधु हेमंत साहू ने किया।
उद्बोधन कार्यक्रम में बैतूल जिले के शिक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद साहू ने समाज को मिलकर आगे बढ़ाने और राजनीतिक हिस्सेदारी को प्रबल करने हेतु एक दूसरे का सम्मान करते हुए, एक दूसरे का सहयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे युवा पीढ़ी से अपेक्षा की और साथ ही साथ संगठन को मजबूत करने हेतु समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थिति हेतु अपने विचार व्यक्त किये।
उद्बोधन के कार्यक्रम में बैतूल जिले से सक्रिय सामाजिक युवा हेमंत साहू ने सभी अतिथियों का सर्वप्रथम अभिवादन किया और कार्यक्रम के लिए प्रदेश अध्यक्ष भावना साहू और प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन साहू जी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी और सामाजिक महिला शक्ति, युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा _विभिन्न संगठन होते हुए भी हम सब के लिए सबसे प्रथम समाज है और समाज से बढ़कर कुछ नहीं।
संबोधन में राजनीतिक हिस्सेदारी को बढ़ाने हेतु हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। कब तक हम अन्य राजनीतिक पार्टियों के लिए कार्य करते रहेंगे। हमें भी उच्च स्थान दिया जाना चाहिए ।जिसके लिए बड़ चढ़कर हमें सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक और महत्वाकांक्षी दूरगामी योजनाओं पर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए ।
जिससे समाज और राजनीतिक पार्टियों पर हमारी भूमिका स्पष्ट होगी और समाज को एक सुरक्षित और समाज से ही समाज को प्रतिनिधित्व मिलेगा।
“बिना किए जय-जय कर नहीं होती और संघर्ष करने वाले की हार नहीं होती” समाज का युवा यदि आज ही अपने लक्ष्य को तय करें तो वह दिन दूर नहीं जब साहू समाज का राजनीतिक और राजनीति में उच्च स्थान होगा और वह समय प्रारंभ हो चुका है इस सुनहरे गोल्डन टाइम को यदि सही तरीके से नहीं जाना पहचाना और अवसर का लाभ नहीं लिया तो आने वाली पीढ़ी का राजनीतिक सफर संभव नहीं हो सकता।
हम सबको मिलकर प्रयास करना है ।
जय मां कर्मा की जय वीर दुर्गादास राठौड़ जयवीर भामाशाह के जयकर के साथ उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्रीविश्वास सारंग जी भोपाल, मुख्य अतिथि गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर जी भोपाल, विशिष्ट अतिथि भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेश नंदलाल जी साहू नागपुर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील साहू अमरावती ,राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मेवालाल जी साहू ग्वालियर, प्रदेश अध्यक्षा एड. भावना साहू इंदौर, प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन साहू भोपाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र साहू दमोहऔर वरिष्ठ संरक्षक बलराम साहू बैतूल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर से हजारो की संख्या में सामाजिक पदाधिकारी और समाज की महिला शक्ति और युवा शक्ति ने राजनीतिक चिंतन और उद्बोधन में सम्मिलित होकर राजनेतिक चिंतन शिविर को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश महामंत्री श्री चंद्र मोहन साहू द्वारा सभी उपस्थित अतिथि ,पदाधिकारी और प्रदेश भर से आए सामाजिक बंधु युवा और महिला शक्ति का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया। झीलों की नगरी भोपाल में भोजन के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ और सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समाजसेवी नवीन साहू बैतूल ने बताया सुबह से ही यहां व्यवस्था बहुत अच्छी की गई नाश्ते की व्यवस्था और उसके पश्चात चाय और समय-समय पर गर्मी को देखते हुए पूरा आयोजन व्यवस्थित तरीके से किया गया और सभी सामाजिक नागरिकों का ध्यान रखा गया। साथ ही साथ भोजन व्यवस्था और स्वाद बहुत अच्छा लगा। कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट भावना दीदी का और कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन साहू जी और टीम द्वारा सराहनीय आयोजन किया गया ।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा बैतूल जिला अध्यक्ष श्री राजा साहू और राज्य प्रचार प्रसार मंत्री श्री विपिन साहू ने प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट भावना सुरेश साहू और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी को बैतूल जिला के लिए आमंत्रित किया।