सरकार की उपेक्षा से मजबूर विद्युत विभाग के प्रमुख संगठन मिलकर मांग पूरी न होने पर 06.10.23 से अनिश्चित कालीन करेगे हड़ताल।

RAKESH SONI

सरकार की उपेक्षा से मजबूर विद्युत विभाग के प्रमुख संगठन मिलकर मांग पूरी न होने पर 06.10.23 से अनिश्चित कालीन करेगे हड़ताल।


सारणी। विद्युत विभाग के प्रमुख संगठन मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ, यूनाईटेड फोरम, एवं पॉवर इंजीनियर्स एंव एम्पलाइज एसोसि‍एशन (PEEA) ने विद्युत क्षेत्र को बचाने एवम नियमित , संविदा, आऊटसोर्स पेन्सनर के हितों की रक्षा के लिए सयुक्त रूप से लड़ने का निर्णय लिया है , जिसकी सूचना शासन , प्रसासन, और प्रबंधन को दे दी गयी है, सयुक्त रूप से दिए गए पत्र मे बताया गया है , कि दिनांक 02.10.2023 गांधी जयंती के दिन म.प्र. के सभी विद्युत कंपनियों में कार्यरत सभी अधिकारी/ कर्मचारी एवं पेशनर्स समस्त जिला, संभाग, विद्युत गृह गुख्यालय एवं कंपनी मुख्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से उपवास कर मौन धारण एवं भजन कीर्तन कर ध्यानाकर्षण करेगें, मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है। मांगों का निराकरण नहीं होने पर कार्यरत सभी विद्युत कर्मी, दिनांक 06.10.2023 से अनिश्चितत कालीन कार्य वहिष्कार करेंगें । प्रमुख संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन की प्रमुख साथ मांगे निम्न प्रकार है :
1) ज्वाइंट वेंचर एवम टी बी सी बी प्रक्रिया वापस लिया किया जाए।
2) पेंशन की सुनिश्चित व्यवस्था , डी आर के आदेश , चतुर्थ वेतनमं के आदेश प्रसारित किए जाए
3) सातवें वेतनमान की संरचना में विद्युत कंपनियों द्वारा परीलिक्षित ओ 3 स्टार कॉलम को विलोपित किया जाए।
4) संविदा का नियमितीकरण एवम सुधार उपरांत वर्ष 2023 संविदा नीति लागू की जाए
5) आउट सोर्स कर्मियों की वेतन वृद्ध के साथ 20 लाख दुर्घटना बीमा एवम 3000 जोखिम भट्ट दिया जाए ।
6) कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर मूल वेतन 25300 / से अधिक किया जाए, वर्ष 2018 के बाद के कनिष्ट अभियंताओ की वेतन विसंगति दूर की जाए
7) उच्च शिक्षा प्राप्त कनिष्ट अभियंताओ को सहायक अभियंता एवम कर्मचारियों को कनिष्ट अभियंता बनाने हेतु नीति बनाई जाए । ट्रासमिशन कंपनी में आई टी आई कर्मचारियों को क्लास 4 की जगह क्लास 3 मे रखा जाए ।
8) अन्य मांगे जैसे सभी वर्गों की की वेतन विसंगति दूर की जाए , अनुकंपा नियुक्त मे मध्य प्रदेश शासन अनुसार नीतियों मे सुधार , कैश लेस मेडिकल पॉलिशी,गृह जिले मे स्थानतारण , संगटनात्मक संरचना का पुनः निरीक्षण एवम अन्य ।

Advertisements

 

Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!