मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर डॉक्टर योगेश पांडा ग्रे ने किया वार्ड क्रमांक 10 में पट्टा वितरण। सारणी के अस्तित्व को नहीं खोने दूंगा सारणी फिर से लौटेगी अपने पुराने दिनों में – डॉक्टर योगेश पंडाग्रे।

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर डॉक्टर योगेश पांडा ग्रे ने किया वार्ड क्रमांक 10 में पट्टा वितरण।

सारणी के अस्तित्व को नहीं खोने दूंगा सारणी फिर से लौटेगी अपने पुराने दिनों में – डॉक्टर योगेश पंडाग्रे।

सारणी। आज दिनांक 1 अक्टूबर दिन रविवार को नगर पालिका परिषद सारणी के द्वारा वार्ड क्रमांक 10 मेंपट्टा वितरण का कार्य डॉक्टर योगेश पांडा ग्रे विधायक अमला सारणी के मुख्य अतिथि , किशोर बर्दे नगर पालिका अध्यक्ष सारणी की अध्यक्षता ,में भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ,मण्डल अध्य्क्ष नागेद्र निगम,विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा ,विभाग के सभापति दशरथ सिंह जाट ,भीम बहादुर थापा, पार्षद शिवकली नर्रे ,ज्योति नागल, प्रवीण सोनी ,मनीष छोटे , संदीप झपाटे,की उपस्थिति में पट्टा वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। पार्षद शिवकली बबलू नर्र के द्वारा आदिवासी बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया लगभग चार-पांच सैकड़ो लोगों के बीच विधायक जी का स्वागत वार्ड क्रमांक 10के कार्यकर्ताओं रवि मण्डल, छाया मण्डल के द्वारा ढोल धमाके जोरदार आतिश बाजी पुष्पमाला एवं पुष्प वर्षा के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम के द्वारा सभी को पुष्प माला पहन कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात स्वागत उद्बोधन में नगर पालिका अध्यक्ष ने भारत की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश शशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं बट क्रमांक 10 में नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा किए गए सभी कार्यों का उल्लेख करते हुए भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में आगामी चुनाव में कमल के फूल को विजय बनाने का आह्वान किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योगेश पंडाग्रे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड क्रमांक 10 मेरा बहुत प्रिय वार्ड है यहां के लोगों का स्नेह मुझे बहुत ज्यादा मिलता रहा है निसंदेह वार्ड में मेरे साथ मिलकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष दोनों ने वार्ड में विकास की गंगा बहा दी चाहे वह आदिवासी ढाना में बिजली ,94 कॉलोनी में बिजली, बंगाली काली मंदिर में पेबिंग ब्लॉक ,बाबा मठारदेव के सामने रिटर्निंग वॉल ,लोहा पुल से तारक मंडल के घर तक रोड और आज यह सबसे बड़ा कार्य भूमिहीन लोगों को पट्टा वितरण का कार्य कर ,कार्यों की सौगात दो साल में वार्ड क्रमांक 10 को मिली। मैंने अपने कर्तव्य का आप सभी के प्रति निर्वाह किया ,आज मैं आपसे इस भरे मंच से निवेदन करता हूं कि अब मैं मांगने आऊंगा आपसे मुझे पूरा भरोसा है कि आप मुझे खाली हाथ नहीं लौट आएंगे ।इस उद्बोधन अंत में सभी को आगामी कार्यों की पूरा करने का संकल्प लेते हुए डॉक्टर साहब ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पश्चात् सभी हितग्राहियों को अमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ,मंचासीन सभी पार्षद, अतिथि गणों के द्वारा 34 हितग्राहियों को भूमि के पट्टे वितरण किए गए । कार्यक्रम का आभार पूर्व पार्षद बबलू नर्ते ने डॉक्टर साहब की भरी पूरी तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रकाश डेहरिया ,कुबेर डोंगरे ,कृष्णा साहू ,राहुल कापसे ,राजकुमार नागल ,रवि मंडल ,छाया मंडल ,पंजाबराव परस्कर, विनय राय ,सहित आने कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!