वरिष्ठ नागरिक परिसंघ जिला बैतूल की कार्यकारिणी घोषित
सारणी। विश्व एवं भारत का सर्वश्रेष्ठ एक नंबर का श्रम संगठन भारतीय मजदूर संघ द्वारा संचालित अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के प्रावधानों अनुसार श्री चन्द्रशेखर व्यास प्रदेश महामंत्री द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से बैतूल जिले की जिला कार्यकारिणी की घोषणा दिनांक 20/09/23 को भारत के 12 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों के अकेलेपन को दूर करना तथा स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण तथा भारत सरकार एवं प्रदेश सरकारों की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु इन उददेशों की पूर्ति के लिये समिति घोषित की गई है । इस समिति में समाज सेवक श्री श्याम मदान को बैतूल जिला अध्यक्ष एवं सेवा निवृत्त
इंजीनियर श्री डी.के. एस तोमर को कार्यकारी अध्यक्ष तथा रिटायर इंजीनियर सर्वश्री मुरलीधर वर्मा, प्रकाश बारंगे, ओ.एस. पाटनकर को उपाध्यक्ष सेवा निवृत्त इंजीनियर श्री अखिलेश तिवारी को जिला मंत्री एवं श्री अमरीश ठाकुर को जिला संगठन मंत्री श्री परमानंद सिंदूर को जिला सहसंगठन मंत्री श्री डीएन दुबे की कोषाध्यक्ष और श्रीमति नसरीन सिद्धिकी को जिला महिला प्रमुख तथा श्री- रघुनाथ मालवीय, पंडीत रामनरेश द्विवेदी, श्री घनश्याम मालवी को जिला कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया गया है।
जिले के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा सभी नियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को ढेर सारी शुभकमानाऐं प्रेषित की है।