पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत लाइव प्रसारण कार्यक़म में स्थानीय स्तर पर 25 हितग्राहियों को 2 लाख 50 हजार रु स्वीकृत ऋण राशि पत्रक वितरण किया गया -अध्यक्ष श्री किशोर बरदे

RAKESH SONI

 पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत लाइव प्रसारण कार्यक़म में स्थानीय स्तर पर 25 हितग्राहियों को 2 लाख 50 हजार रु स्वीकृत ऋण राशि पत्रक वितरण किया गया -अध्यक्ष श्री किशोर बरदे

सारणी। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मध्य प्रदेश पथ विक्रेता ग्रामीण शहरी के महासम्मेलन का आयोजन भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड मैदान से दिनांक 23 सितंबर 2023 को समय प्रातः 11:00 बजे से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मध्य प्रदेश के पथविक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने लाभ वितरण पत्रक वितरण किया गया ।मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी के मेश्राम जी एव डे. एन यू एल एम शाखा प्रभारी नोडल अधिकारी श्री के के भावसार जी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय नगर पालिका निकाय कार्यालय सारणी में पथ विक्रेताओं के लाभ वितरण का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया गया जिसमें कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे जी नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जगदीश पवार जी सभापति पार्षद श्रीमती भावना माकोड़े जी सभापति पार्षद गणेश मस्की जी पार्षद श्री योगेश बडे जी भाजपा नेता मनीष धोटे जी श्री ददन सिंह राणा जी मोहनलाल मायावाड जी श्री विनय मदने जी सभी मंचासीन मुख्य अतिथि एव उपस्थित अतिथियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कार्यालय में कार्यक्रम संपन्न किया गया। शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किया था जिसमे माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों माननीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षद गणों एव जनप्रतिनिधियों के करकमलों से कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत ऋण राशि स्वीकृति पत्र वितरण किये गए । कार्यकम में माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारणी अध्यक्ष श्री किशोर बरदे जी ने पथ विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सारणी क्षेत्र में लोगों को लाभ देने हेतु शासन की योजना अंतर्गत पीएम स्व निधि योजना के तहत ऋण राशि आवेदन किया जा रहा है जिसमें नगर के फुटकर विक्रेताओ को 10 हजार 20 हजार 50 हजार ऋण राशि स्वीकृत कर बैंकों से राशि वितरण कराई जा रही है । जिससे वह अपने छोटे दुकान व्यापार को धीरे धीरे बढ़ाकर लाभ कमाकर बड़ी दुकान कर रोजगार स्थापित कर अपने परिवार का पालन करने में सक्षम हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अन्य जो पथ विक्रेता हैं या जो लोग कुछ छोटे व्यवसाय से काम प्रारम्भ करना चाहते है वह भी अपना ऋण आवेदन कर बैंकों से राशि प्राप्त कर सकते हैं । जिसके लिए वार्ड वार एवं नगर पालिका के कार्यालय में पंजीयन कार्य प्रारंभ है अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कर योजना का लाभ ले सभी नगर वासियों से अपील भी की गयी । पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत स्वीकृत पत्र के 25 हितग्राहियों को वितरण कराया कराया गया उपस्थित समस्त हितग्राहियों एव मंच पर उपस्थित आगन्तुक अतिथियों का श्री जगदीश पवार जी उपाध्यक्ष नगर पालिका ने आभार व्यक्त का कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर डे एन यू एल एम शाखा नोडल अधिकारी श्री के के भावसार जी .डे एन यू एल एम सहायक श्री रंजीत डोंगरे सिटी मिशन मैनेजर मनोज परते , निधि मेरावी , कर्मचारी निराकार सागर ऑपरेटर उमेश परते मुरारी यादव इत्यदि लोग एव सैकड़ो हितग्राहियों कार्यकम में मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!