सफाई मित्रों के क्षमता वर्धन के लिए शिविर का आयोजन
नपाध्यक्ष बोले : सफाई मित्र शहर की स्वच्छता की रीढ।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा शनिवार को शहर के मंगल भवन में सफाई मित्रों के लिए स्वाथ्य सेवा सहयोग एवं क्षमता वर्धन के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने सफाई मित्रों को एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शन दिया।
शिविर का शुभारंभ नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद गणेश मस्की, योगेश बरडे, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार समेत अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि सफाई मित्रों के बल पर ही शहर की सफाई व्यवस्था कायम है। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र स्वच्छता की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र वह कार्य करते हैं जो कोई दूसरा नहीं कर सकता।इसलिए उन्हें अपने स्वाथ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए। सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार ने बताया कि सफाई मित्रों को स्वाथ्य सेवा सहयोग एवं क्षमता वर्धन के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस तरह के शिविरों से उनकी क्षमता में वृद्धि तो होती ही है साथ ही उनमें कार्य करने का नया जस्बा आता है। श्री भावसार ने कहा कि सफाई कामगारों की मेहनत के बल पर ही नगर पालिका परिषद सारनी दो बार स्वच्छता में नंबर वन पर आ चुकी है।
इससे पहले सफाई मित्रों द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया गया । इस आयोजन का उद्देश्य सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना ताकि वे स्वस्थ रहें और लोगों को स्वस्थ रख सके साथ ही साथ क्षमता वर्धन हेतु स्वच्छता निरीक्षक कमल किशोर भास्कर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए एवं स्वास्थ्य निरीक्षण शिविर में डॉक्टर सरयम द्वारा हर 6 महीने अथवा संभव हो तो हर महीने स्वास्थ्य परीक्षण निश्चित तौर पर करने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में सफाई मित्र, जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक उपस्थित थे।