ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर में हुआ औपचारिक बैठक का आयोजन।

RAKESH SONI

ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर में हुआ औपचारिक बैठक का आयोजन।

सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंतर्गत भोपाल से क्षेत्रीय अधिकारियों का आगमन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भोपाल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्रीमान देवेंद्र चौबे एवं उप महाप्रबंधक श्री कुंजन जी एवं शाखा प्रबंधक बागड़ोना के श्री अजय कुमार उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम औपचारिक बैठक द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं से विशेष चर्चा की गई। जिसमे उन्होंने बताया की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का स्वसहायता समूह लोन वंचितों को वित्तीय रूप से मजबूती प्रदान करता है। समूह की उत्पादकता बढ़ाने तथा भविष्य की उभरती जरूरत को पूर्ण करने के लिए इस लाभ को समूह की महिलाओं या व्यक्तिगत तौर पर महिलाओं को दिया जाएगा। एवं इसका मुख्य उद्देश्य यह बताया की औपचारिक प्रणाली की तकनीकी और प्रशासनिक क्षमता वित्तीय संसाधनों के साथ औपचारिक ऋण प्रणाली के अनुरूप लचीली समृद्धि और समय अनुकूल निर्धनों की क्रेडिट आवश्यकताओं को पूरा करना है। बैंकरो और शहरी व ग्रामीण जनता के बीच आपसी विश्वास का वातावरण बनाना है एवं वित्तीय संस्थाएं समाज के जिन वर्गों तक नहीं पहुंच पाती है समाज के उन वर्गों में बचत की आदत और ऋण की सुविधा के प्रयोग को प्रोत्साहित करना है। इस प्रक्रिया का माध्यम बैंक समूह से वार्ता करके अदायगी अवधि तय करेगा जो 3 से 5 साल तक हो सकती है। अदायगी समान्यत: मासिक किस्तों में की जाएगी या स्थानीय परिस्थितियों तथा सदस्यों द्वारा किए जाने वाले कार्य आदि के अनुरूप होगी। उक्त कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने संस्था द्वारा निर्मित स्व सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे अचार वा सेनेटरी नेपकिन की जॉच करते हुए शुरू से अंत तक देखा एवं क्वालिटी चेक की सभी गाइडलाइन फॉलो करते हुए संस्था एवं महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उसे बहुत अच्छा कार्य बताया। उक्त कार्यक्रम में 48 स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सचिव एवं अन्य सदस्य की उपस्तिथि रही। महिलाओं ने अपने समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुति दी एवं भविष्य में वे क्या क्या करना चाहती है जिसमे उन्हे रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने में और मदद मिल सके इन सभी मुद्दों पर विशेष चर्चा करी। संस्था अध्यक्ष श्रीमति भारती अग्रवाल ने बताया की हम 2017 से RO के रूप कार्य कर रहे है एवं स्व सहायता समूह की महिलाए जो इतनी प्रतिभाशील है। इनकी प्रतिभा कही दब सी गई थी लेकिन म.प्र. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं संस्था के आर्थिक प्रयास से इन्हे एक नई पहचान मिली है तथा रोजगार एवं स्व रोजगार से जोड़ा गया। नगर पालिका परिषद सीएमओ सी के मेश्राम, अध्यक्ष माननीय किशोर बर्दे, उपाध्यक्ष माननीय जगदीश पवार एवं न.प स्व सहायता समूह के नोडल अधिकारी के के भाऊसार, रंजीत डोंगरे शाखा प्रभारी नगर पालिका परिषद सारनी, जिला सिटी मिशन मैनेजर अखिलेश चौहान, मनोज परते सिटी मिशन मैनेजर, निधि मरावी सिटी मिशन मैनेजर नगर पालिका परिषद सारनी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहता है। एवं भोपाल से अधिकारियों का भी विशेष सहयोग व मार्गदर्शन मिलता है। इनके सहयोग से ही हम कार्य कर पा रहे। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक देवेंद्र चौबे, क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक कुंजनजी, शाखा प्रबंधक अजय कुमार, संस्था अध्यक्ष श्रीमति भारती अग्रवाल , संस्था लेखापाल श्रीमान लीलाधर गड़ेकर एवं समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!