खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर 18 आयु वर्ग के घोड़ाडोंगरी ब्लाक के फुटबाल खिलाड़ियों का रामरखयानी स्टेडियम सारनी में हुआ चयन।
सारनी। मप्र शासन खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड खिलाड़ियों के चयन स्पर्धा 2023 सारणी में रखा गया था ।जिला खेल अधिकारी पूजा करील बैतूल एव श्री शैलेंद्र शर्मा घोड़ाडोंगरी विकास खण्ड समन्वय खेल प्रभारी एव वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी कोच रंजीत डोंगरे ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया एम पी 2023 गेम्स के तहत घोड़ाडोंगरी खण्ड स्तर पर स्थानीय रामररखयानी स्टेडियम सारणी में दिनांक 21 सितंबर 2023 सुबह 11:00 बजे से फुटबॉल गेम्स अंडर 18 आयु वर्ग छात्रों छात्राओं घोडाडोंगरी विकासखंड स्तरीय टीम का चयन किया गया। गौरतलब है कि फुटबॉल के साथ साथ को को वॉलीबॉल कबड्डी एथलीट्स अन्य खेलों के चयन किए गए ।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्री किशोर बरदे जी अध्यक्ष नपा श्री जगदीश पंवार उपाध्यक्ष नपा श्री रंजीत सिंह प्रदेश सहसयोंजक श्री झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भाजपा श्री योगेश बर्डे पार्षद श्री गणेश मस्की पार्षद श्री अंजनी सिंह श्री विनय मदने श्री विलाश चौधरी जी ने बच्चो से हाथ मिलाकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के किये उनका हौसला बढ़ाया। चयन स्पर्धा में जिसमें क्षेत्र के कई युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल योग्यता दिखाते हुए ट्रायल दिया जिसमें 18 छात्रों एव 2 छात्राओं का चयन किया गया ।जिसमे रविन्द्र मर्सकोले ,तनिष सोना,राजवीर नागेश ,मिथलेश सोना,मनोज कुमार,हिमेश आरसे, प्रेम सिंदूर, पुष्पेन्द्र सोना यश बिसन्द्रे, अर्जुन उमरे,आयुष नागले,शुभम डेहरिया, अविनाश , तेजस खातरकर ,पवन कुशवाहा शेख आयन , बजरंगी भारती, कु सृष्टि यादव कुसुम भारती का चयन हुआ है ।चयनकर्ताओं अधिकारी वरिष्ठ खिलाड़ी कोच श्री रंजीत डोंगरे खेल शिक्षक श्री रामा पंवार , खेल शिक्षक श्री हिम्मत सिंह वर्मा शैलेन्द्र शर्मा , श्री धीरज सोना, श्री आशीष डोंगरे , जय सिंदूर , श्री पंकज चौहान एव अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी गण अन्य लोग मौजूद थे।