नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को थाना भैसदेही पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना भैंसदेही पुलिस की कार्यवाही

RAKESH SONI

नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को थाना भैसदेही पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना भैंसदेही पुलिस की कार्यवाही

बैतूल। थाना भैसदेही में दिनांक 07.07.2023 को पीडिता नाबालिक व्दारा थाना भैसदेही पर आरोपी मंगेश पिता बाबू जामुनकर निवासी ग्राम दहेन्द्री थाना चिखलदरा महाराष्ट्र व्दारा बामादेही खंडूखेड़ा के जंगल मे जबरन कई बार गलत काम (बलात्कार) करने एवं जान से खत्म करने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट पंजीबध्द कराई गयी । जो पीडिता की रिपोर्ट पर थाना भैसदेही में अप्र क्र. 276/2023 धारा 376 (2)एन, 506 भादवि. 5(एम) 6 पास्को एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण का आरोपी मंगेश जामुनकर घटना दिनांक से ही फरार था ।जिसकी तलाश पतारसी आरोपी के निवास स्थान ग्राम दहेन्द्री, अमरावती, परतवाडा, काटकुंभ, चिखलधरा, कुकरू, डोमा इत्यादि स्थानो पर दबिस दी गई थी ।जिसका कोई पता नही चला मुखविर से आरोपी मंगेश जामुनकर का मोबाईल नम्बर प्राप्त हुआ जिसके मोबाईल नम्बर की सायबर सेल से लोकेशन प्राप्त किया जो आरोपी के गुदगांव रोड पर होना पता चला सूचना प्राप्त होने पर थाना स्टाफ रवाना होकर आरोपी मंगेश जामुनकर को घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी मंगेश पिता बाबू जामुनकर उम्र 19 साल निवासी ग्राम दहेन्द्री थाना चिखलधरा महाराष्ट्र को दिनांक 20.09.2023 के 14:05 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैसदेही में पेश किया गया है।

प्रकरण की पतासाजी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ चौधरी एवं अति पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी तथा एस.डी.ओपी. महोदय भैसदेही श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य के निर्देशन में थाना प्रभारी भैंसदेही निरीक्षक सुश्री अंजना धुर्वे, उनि प्रिती पाटिल, सउनि अवधेश वर्मा प्रआर, 291 संतोष मर्सकोले, आर.490 नारायण जाट, आर. 426 मनोज इवने, आर.621 गौरीशंकर शर्मा, आर.66 रवि जाधव, आर.683 नरेन्द्र ढोके, आर.494 सुनील उइके, सैनिक 179 दिनेश देवले का मामले के खुलासे में अहम भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!