सतपुडा आईटीआई सलैया सारनी में मनाया गया बाबा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव l

RAKESH SONI

सतपुडा आईटीआई सलैया सारनी में मनाया गया बाबा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव l


सारनी। हिन्‍दू धर्म के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को सृजन का देवता कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि विश्वकर्मा जी ने इन्द्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंका आदि का निर्माण किया था। प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा जयंती पर औजार, मशीनों और औद्योगिक इकाइयों की पूजा की जाती है।


भगवान विश्वकर्मा को वास्तुशास्त्र का जनक कहा जाता है। उन्होंने अपने ज्ञान से यमपुरी, वरुणपुरी, पाण्डवपुरी, सुदामापुरी, शिवमण्डलपुरी, पुष्पक विमान, विष्णु का चक्र, शंकर का त्रिशूल, यमराज का कालदंड आदि का निर्माण किया। विश्वकर्मा जी ने ही सभी देवताओं के भवनों को तैयार किया। विश्‍वकर्मा जयंती वाले दिन अधिकतर प्रतिष्ठान बंद रहते हैं। भगवान विश्वकर्मा को आधुनिक युग का इंजीनियर भी कहा जाता है।इस कार्यक्रम में प्राचार्य श्री निरंजन मोरे सर द्वारा बताया गया कि 17 सितंबर को सतपुड़ा आईटीआई में बाबा विश्वकर्मा जी हवन एवं पूजन किया गया l और कॉलेज स्टाफ लोकेश राठौर ,मुकेश नागवंशी, अरविंद अतुलकर ,कपिल बिंझआड़े , रौनक मिश्रा, वर्षा नागले , पुष्पा झरबड़े, सरोज यादव,गणेश बामने, अंकुश उइके उपस्थित रहे l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!