देश के प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर नेम प्लेट लगाई
(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान का संदेश)
बैतूल। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर लाड़ो फाउंडेशन टीम द्वारा सिविल लाईन बैतूल निवासी पिताश्री प्रदीप राजपूत, माता श्रीमती संगीता राजपूत की बेटी, इशिका ऋषिका के नाम की नेम प्लेट लगाई गई साथ ही टीम खंजनपुर निवासी पिता श्री बृजेश भावसार माता श्री अंजलि भावसार की बेटी आरिका और अधीरा के नाम के नेम प्लेट पूजन कर लगाई गई इस अवसर पर बेटियों के दादा-दादी ने लाडो फाउंडेशन टीम की सरहाना की और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाइयां दी लाडो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल नारायण यादव ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को घर-घर तक पहुंचाने के संकल्प को लेकर विगत 8 वर्षों चला रहे है बड़े गर्व की बात है कि इस अभियान से बेटियों की पहचान हो रही है उनका सम्मान भी बढ़ रहा है इस अवसर पर उपस्थित लाडो फाउंडेशन टीम के सहयोगी सदस्य ऋतिक सोनी, खेमू साहू मौजूद रहे