बैतूल के यह माता पिता अपनी बेटी की स्मृति में करते है प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान
जिन बेटियों ने बनाई अपनी पहचान अब वह कहलाएंगी मणिकर्णिका
डाटर्स डे पर सम्मानित होगी देश में सेलीब्रिटी बनी बैतूल की बेटियां
बैतूल। इस बार फिर डाटर्स डे बैतूल के लिए खास होगा। जिले के प्रसिध्द नेत्र चिकित्सक डॉ वसंत श्रीवास्तव एवं समाजसेवी एडव्होकेट नीरजा श्रीवास्तव की सुपुत्री स्व. नेहा अभिषेक श्रीवास्तव की स्मृति के बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा 24 सितंबर को आयोजित होने वाले मणिकर्णिका सम्मान-2023 के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इस बार बैतूल जिले की वह बेटियां डाटर्स डे पर सम्मानित होगी जो सेलिब्रिटी बनकर देश-विदेश में जिले का नाम रोशन कर रही है। विभिन्न क्षेत्रों में अपना मुकाम हासिल करने वाली जिले की बेटियां किसी परिचय की मोहताज नहीं है, पूरा बैतूल इन बेटियों की उड़ान से गौरवान्वित है।
बेटी की स्मृति में बेटियों का सम्मान
डॉ वसंत श्रीवास्तव एवं एडव्होकेट नीरजा श्रीवास्तव द्वारा अपनी बेटी नेहा श्रीवास्तव की स्मृति में जिले, प्रदेश एवं देश की प्रतिभाशाली एवं ऊर्जावान बेटियों को मणिकर्णिका सम्मान देने की शुरुआत कर मिसाल पेश की है। मणिकर्णिका सम्मान जिले का एक प्रतिष्ठित बन चुका है। इस वर्ष भी आयोजन समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाने वाली 25 से अधिक बेेटियों का को मणिकर्णिका सम्मान से नवाजा जा रहा है। श्रीवास्तव दम्पत्ति सहित कांतिशिवा मल्टी प्लेक्स के संचालक विवेक मालवी, बोथरा शॉपिंग सेंटर के संचालक धीरज बोथरा, होटल आईसीइन के संचालक अतुल गोठी समाजसेवी मनीष दीक्षित के संयुक्त तत्वावधान व बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के संयोजन प्रतिवर्ष मणिकर्णिका सम्मान समारोह का आयोजन डाटर्स डे पर किया जाता है।
मिसेज इंडिया से लेकर इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट बेटियां होगी सम्मानित
कार्यक्रम संयोजक गौरी पदम ने बताया कि डाटर्स डे पर जिले का नाम देश-विदेश में रोशन कर रही बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिसेज इंडिया का खिताब प्राप्त करने से लेकर तलवारबाजी, सेना, राजनीति, समाजसेवा, शिक्षा, खेल, संगीत, उद्योग, स्वरोजगार, स्वास्थ्य, संस्कृति, विज्ञान सहित अन्य क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली बेटियां मणिकर्णिका-2023 कहलाएंगी।