कोमल गहना के नाम से पहचाना जाएगा सोमवंशी निवास।
बैतूल। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश भी दिया जा रहा है,,, मान मिले सम्मान मिले और मिले पहचान,,, बेटियों को पहचान और सम्मान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है आज लाडो अभियान पहुंचा अलवर राजस्थान जहां निवासी पिता श्री विष्णु सोमवांसी माता श्रीमती सारिका सोमवंशी की बेटी कोमल गहना के नाम की नेम प्लेट माता-पिता द्वारा लगाई गई इस अवसर पर पिता श्री विष्णु सोमवंशी जी ने लाडो फाउंडेशन के इस अभियान की प्रशंसा की और कहां अभियान से भी जुडकर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया कि यह अभियान को बैतूल निवासी सचिन मालवीय के सहयोग से अलवर राजस्थान पहुंच गया श्री यादव ने बताया कि यह अभियान निरंतर बढ़ रहा है इस अभियान से बेटियों के माता-पिता के साथ-साथ आम जन एवं समाजसेवी, पत्रकार बंधु भी जुड़े है अपने 2810 दिनों के सफर में अभियान के माध्यम से अब तक 3300 से अधिक घरों में बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा चुकी है गौरतलब है कि इस अभियान से बेटियों की पहचान हो रही है और उनका सम्मान भी बढ़ रहा है हर तरफ अभियान की प्रसंशा हो रही है .