मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा के तहत 6 तीर्थयात्री द्वारिकापुरी के लिए हुए रवाना, नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सम्मानित किया
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत द्वारकापुरी यात्रा के लिए गुरूवार 14 सितंबर 2023 को 6 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। नगर पालिका परिषद सारनी में नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं पार्षदगणों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं को सम्मानित कर बैतूल रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया। बैतूल-सारनी टोल प्लाजा के पास नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने श्रद्धालुओं को सम्मानित कर सफल यात्रा की कामना की।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत नगर पालिका परिषद सारनी से 6 श्रद्धालुओं का चयन किया गया। नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद गणेश महस्की, पिंटिश नागले, रूपलाल बेलवंशी, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे, मनोज वागद्रे, योजना शाखा प्रभारी जीएस पांडे, रामराज यादव, सुनील यादव, लक्ष्मण पंडाग्रे, मुरारी यादव, चंद्रकला पाल, पप्पी अश्वारे समेत अन्य लोगों ने श्रद्धालुओं को फूल माला पहनाकर, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्हें एक वाहन से बैतूल रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया। श्रद्धालुओं में काशीबाई, मारोतीराव गावंडे, मीरा गावंडे, सुमित्रा सोनी पुनिया सिंह, भुजिंगराव चिल्हाटे शामिल हैं।