रोहन के साथ खिलाड़ियों के प्रयासों को मिली सफलता
सारनी।पाथाखेड़ा के विजय क्रीड़ंगन में विगत 24 तारीक को सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा था जिसके लिए हैलीपैड का निर्माण हूँ था कार्यक्रम के 10 दिन बाद भी जब प्रशासन द्वारा हैलीपैड को नहीं तोड़ा गया तब शहर के समाजसेवी रोहन सिंह रघुवंशी ने इस मुद्दे को लेकर साथी खिलाड़ियों के साथ नगरपालिका सारनी में सीएमओ के नाम ज्ञापन दिया था जिसके बाद नगरपालिका सारनी का ध्यान इस ओर खींचा और अब स्टेडियम में बने हैलीपैड के डिस्मेंटल का काम शुरू हो चुका है ।सभी खिलाड़ियों ने बताया की कंक्रीट के बने हैलीपैड को डिस्मेंटल में 3 से 4 दिन लगेंगे एवं उसके बाद स्टेडियम को लेवल भी करना है। समाजसेवी रोहन रघुवंशी ने बताया की आगे भी स्टेडियम के मेंटेनेंस एवं तमाम सुविधाओं को लेकर डब्ल्यू.सी.एल जीएम से बात की जायेगी जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम मिल सके।स्टेडियम में मौजूद आदर्श भारती,वसीम ख़ान, कारण,नीतेश भारती,रोहित पाल,श्वेता,शनिया,साहित्य,राजू एवं सभी खिलाड़ियों ने नगरपालिका का धन्यवाद व्यक्त किया।