जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सारणी के बच्चों ने बाजी मारी।

RAKESH SONI

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सारणी के बच्चों ने बाजी मारी।

सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी विद्यालय के भैया बहनों ने अपने खेल का उत्तम प्रदर्शन करते हुए जिले पर नाम रोशन किया
यहां जिला बैतूल के भैया बहनों का एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता थी
जिसमें जिले भर के आए 300 प्रतिभागियों में सारणी जिले के भैया बहनों ने 100 मीटर 200 मीटर 400 मी चक्की फेक प्रतियोगिता में जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे स्थान
दौड़
100 मी शिशु वर्ग चारू लक्ष्मण उईके प्रथम स्थान
200 मी बाल वर्ग विनीता विपिन सिंग ठाकुर प्रथम स्थान
400 मी शिशु वर्ग टिकेन्द्र विपिन सिंह ठाकुर द्वितीय
800 मी किशोर वर्ग रोहित पाल द्वितीय स्थान
चकती फेक किशोर वर्ग रोहित पाल –
प्रथम स्थान
लम्बी कूद बालवर्ग विनिता ठाकुर प्रथम स्थान

जिले पर अपना स्थान विजेता के रूप में तय किया भैया बहनों ने जिले की प्रतियोगिता में सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय परिवार मैं विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर टैगोर ने बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी एवं समिति के सचिव श्री योगेंद्र ठाकुर ने भैया बहनों को संभाग स्तर पर भी अच्छा परिणाम लाने के लिए शुभ आशीर्वाद दिया
आचार्य परिवार समिति परिवार ने भैया बहनों को उत्कृष्ट प्रतियोगिता परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी आगे अब संभाग खेलने के लिए गोविंद नगर बनखेड़ी भैया बहन पहुंचेंगे
प्रतियोगिता में संरक्षक दीदी श्रीमती गीतांजलि सलोड एवं श्री हुकम सिंह राजपूत ने भैया बहनों का मार्गदर्शन किया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!