बाँसपुर के छात्र ने किया ब्लॉक स्तर पर टॉप
घोड़ाडोंगरी। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड के शासकीय माध्यमिक स्कूल बाँसपुर के छात्र ने मोगली उत्सव 2023 में ब्लॉक स्तर पर टॉप किया है विद्यालय के प्राचार्य एम एल आहाके ने बताया कि स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र राहुल मर्सकोले ने मोगली उत्सव 2023 के तहत आयोजित प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है ।
राहुल पिता स्वर्गीय जगदीश मर्सकोले कि इस उपलब्धि पर प्राचार्य एम एल आहाके, शिक्षक के एस वरकडे,श्रीमती राधिका खाड़े ,जीतो धुर्वे ,दीपक अहिरवार योगेश हुडमाड़े ने स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्र को सम्मानित किया । श्री आहाके ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि मन में लगन हो और कुछ करने की तमन्ना हो तो कोई भी मंजिल पीछे नहीं है। अब तीन अक्टूबर को जिले में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र शामिल होगा।