राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य अंतर्गत आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

RAKESH SONI

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य अंतर्गत आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बैतूल। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वस्थ मन-स्वस्थ तन अभियान के पांचवें और अंतिम चरण में आत्महत्या रोकथाम दिवस एवं नशीले पदार्थ के सेवन से रोकथाम हेतु मनकक्ष विभाग के द्वारा जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डॉ. अमृत राजे द्वारा मेडिटेशन एवं मेडिकेशन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में जागरूकता एवं आत्महत्या रोकथाम एवं नशीले पदार्थ से रोकथाम के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। डॉ. संजय खातरकर एवं उनकी मनकक्ष टीम द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग कर उन्हें औषधि प्रदान की गई। साइकोलॉजिस्ट श्रीमती ममता सोने द्वारा मानसिक स्वास्थ्य लाभ के लिए टेली मानस की जानकारी दी गई। उनके द्वारा विस्तृत में बताया गया कि शासन द्वारा 24म7 टेलीफोनिक हेल्पलाईन नंबर (टेली मानस) 14416 या 18008914416 के बारे में बताया।

उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय बैतूल में पदस्थ डॉ. प्रमोद मालवीय, मनकक्ष नोडल अधिकारी एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. संजय खातरकर, डॉ. अमृत राजे, डॉ. स्वप्निल जैन, साइकोलॉजिस्ट श्रीमती ममता सोने, नर्सिंग ऑफिसर श्री मुकेश पाटिल एवं नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सुलोचना पंवार तथा एसडी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के शिक्षक व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!