जन अभियान परिषद का पेसा एक्ट का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

RAKESH SONI

जन अभियान परिषद का पेसा एक्ट का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

बैतूल। जिले के 6 अनुसूचित जनजाति विकासखंडों में शनिवार से पेसा एक्ट का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
6 सेक्टर्स में आयोजित हुए प्रशिक्षण में प्रस्फुटन समिति के सदस्य, सीएमसीएलडीपी विद्यार्थी, पेसा मोबिलाइजर, पंचायत सचिव/रोजगार सहायक, समाजसेवी आदि प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। आठनेर ब्लॉक के पांढुर्ना सेक्टर में भोपाल से पेसा सेल से श्री गौरव शर्मा, पेसा जिला समन्वयक श्री सुखदेव उइके, जिला पंचायत से श्रीमती ललिता कर्णे और चिचोली विकासखंड के दूधिया सेक्टर में प्रशिक्षण में ग्राम सरपंच, जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी, जनपद सदस्य श्रीमती सपना इवने, पेसा के ब्लॉक समन्वयक श्री रिंकू परते, जन अभियान परिषद के मेंटर्स व नवांकुर भी उपस्थित हुए।
इसी प्रकार घोड़ाडोंगरी के कान्हावाड़ी और शाहपुर के भौंरा सेक्टर में, भैंसदेही के झलार सेक्टर में, भीमपूर के गुरूवा पिपरिया और सभी प्रशिक्षणार्थियों को पेसा के एक्ट के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। चिचोली के दूधिया, हर्राढाना में नवीन ग्राम सभा गठन की तैयारी की गई। नवीन ग्राम सभा गठन फॉर्मेट भर कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!