उत्तर प्रदेश सरकार की तरह पेंशन की सुनिश्चित व्यवस्था और पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए फोरम का विशाल प्रदर्शन :- व्ही के एस परिहार।
सारनी। मध्यप्रदेश के सभी पेंशनर एशोसियेशन के साथ मिलकर पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यूनाइटेड फोरम लगातार शासन से पत्राचार और समय समय पर आंदोलन कर कुंभकर्ण की निंद्रा में सोये प्रशासन को जगाने का प्रयास कर रहा है। यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष व्ही के एस परिहार ने आव्हान किया है कि मध्यप्रदेश बिजली विभाग के सभी पेंशनर्स और वर्तमान में कार्यरत बोर्ड और कंपनी केडर के अधिकारी कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन के बाद भी सरकार ने बिजली विभाग के पेंशनर्स की मांग को अनसुना किया है भविष्य में परिणाम गंभीर हो सकते हैं। दिनांक 10 सितंबर 2023 को भोपाल में गोविंदपुरा में एक विशाल धरना प्रदर्शन कर रैली के रूप में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पेंशन की सुनिश्चित व्यवस्था हेतु ज्ञापन दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के सभी जिलों से पेंशनर्स भोपाल आयेगें।श्री परिहार ने कहा सभी कार्यरत मुख्य अभियंता ,अधीक्षण अभियंता एवं अन्य सभी अभियंताओं से अनुरोध है कि पुरानी पेंशन बहाल कर ने के लिए अपने-अपने क्षेत्र एवं व्रत में कार्यरत सभी बोर्ड और कंपनी केडर के कर्मचारियों, अधिकारियों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया जाए। यह बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों की मांग नही बल्कि कंपनी केडर की भी मांग है जिससे पुरानी पेंशन बहाल की जा सके। 10 सितंबर को भोपाल की रैली में अधिक से अधिक कार्यरत एवं पेंशनर्स को अपने जिले, वृत एवम् पॉवर हाउस से भेजना एवं पहुंचना सुनिश्चित करें, जिससे शासन तक हम अपनी बात पहुंचा सके। मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम उत्पादन क्षेत्र सारनी के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरह पेंशन ट्रेजरी से देने की मांग करते हुए सभी पेंशनर्स भोपाल में विशाल रैली में सम्मिलित होंकर अपने हितों के लिए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। फोरम के सभी घटक संगठन के सदस्य और पेंशनर्स इस कार्यक्रम में भोपाल पहुंच रहे हैं।