विकास और गरीब कल्याण महा अभियान के तीन प्रचार रथ रवाना
बैतूल। मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण महाअभियान के के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिले में तीन प्रचार रथों को सांसद श्री डीडी उईके, विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, सदस्य श्री शैलेन्द्र कुम्भारे, श्रीमती उर्मिला गव्हाड़े विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट परिसर से इन प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना किया गया है। इनकी मॉनिटरिंग जिला पंचायत के वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्रीमती इन्दिरा मेहतो एवं उनके सहयोगी करेंगे।
शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ वाहनों पर बड़ी एलईडी वाल भी लगाई गई है। जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित आडियो-विजुअल सामग्री व फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। राज्य शासन की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को रेखांकित करने पर प्रचार रथ जिले में 554 ग्राम पंचायत एवं 135 नगरीय वार्डों में भ्रमण करेंगे। इसके लिए निर्धारित रूटचार्ट तैयार किया गया है।