अब हर बार एयरफोर्स से होगी राष्ट्र रक्षा मिशन की शुरुआत बैतूल की बहनों ने एयरफोर्स, आर्मी और आईटीबीपी के जवानों की कलाई पर बांधी राखी

RAKESH SONI

अब हर बार एयरफोर्स से होगी राष्ट्र रक्षा मिशन की शुरुआत
बैतूल की बहनों ने एयरफोर्स,
आर्मी और आईटीबीपी के जवानों की कलाई पर बांधी राखी

सकुशल वापसी और राष्ट्र रक्षा मिशन की सफलता पर जिले वासियों ने दी बधाई

बैतूल। कारगिल विजय के बाद बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा देश के सैनिकों की हौसलाअफजाई के लिए शुरु किया गया राष्ट्र रक्षा मिशन इस बार अपना 24वां पड़ाव पूरा कर चुका है। लगातारी तीसरा वर्ष है जब राष्ट्र रक्षा मिशन दल द्वारा आमला एअर फोर्स के जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। कोराना काल में जब बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति को बार्डर पर जाने की अनुमति प्राप्त नहीं हुई तो एक प्रतिनिधि मंडल ने आमला पहुंचकर एयरफोर्स को प्रत्यक्ष रुप से सेनिटाईज राखियां सौंपी, अगले वर्ष पोस्ट से राखियां भेजकर गंगटोक लिंगडम के लिए दल रवाना हुआ, जबकि इस वर्ष भारत-चीन, तिब्बत,म्यानमार बार्डर पर रवाना होने से दो दिन पहले 24 अगस्त को समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आमला एयरफोर्स के करीब एक सैकड़ा जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया। गृह जिले से शुरु हुआ संकल्प का 24वां पड़ाव तवांग में पूरा हुआ। यह पहला मौका था जब राष्ट्र रक्षा मिशन ने बैतूल से तवांग पहुंचने के दौरान एयरफोर्स, आर्मी(जाट रेजीमेंट, मराठा रेजीमेंट)एवं 55वीं वाहिनी आईटीबीपी के जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
आमला एअरफोर्स से शुरु हुआ 24 वें पड़ाव का सफर
बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी पदम ने बताया कि राष्ट्र रक्षा मिशन घर से सरहद तक संकल्प पूरा करने अब प्रतिवर्ष आमला एयरफोर्स से ही शुरुआत की जाएगी। अनुमति मिलने पर हर वर्ष सरहद रवाना होने से पहले राष्ट्र रक्षा मिशन का एयरफोर्स के जवानों को राखी बांधेगा। 24 अगस्त को आमला एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समिति संरक्षक एवं पार्षद ओमवती विश्वकर्मा, ऑटो एम्बुलेंस योजना आमला के संयोजक मनोज विश्वकर्मा, समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे, सचिव भारत पदम, कोषाध्यक्ष जमुना पंडाग्रे, सह सचिव ईश्वर सोनी, सदस्य मेहरप्रभा परमार, सोनाली वागद्रे, प्रज्ञा झगेकर, प्रियंका पंडोले, सीमा विश्वकर्मा, श्रेया विश्वकर्मा, चन्द्रकला वागद्रे, लीना देशकर, प्रीति सोनी, वंदना पंडाग्रे, ममता बारस्कर सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। ऑटो एम्बुलेंंस योजना संयोजक मनोज विश्वकर्मा ने एयर फोर्स स्टेशन के सभी अधिकारियों एवं सैनिकों के प्रति भाव पूर्ण एवं उद्देश्यपरक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया।
सरहद से सकुशल वापसी पर जिलेवासियों ने दी बधाई
यह पहला मौका था जब बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति ने आमला एयर फोर्स स्टेशन के जवानों को प्रत्यक्ष रुप से राखी बांधी। समिति अध्यक्ष गौरी पदम ने बताया कि इस वर्ष आमला से प्रारंभ हुए मिशन का पड़ाव तवांग में पूरा हुआ। 15 सदस्यीय दल ने आमला के बाद टेंगा में जाट रेजीमेंट को भूस्खलन में फंसने के दोरान 29 अगस्त को तो 30 एवं 31 अगस्त को आईटीबीपी 55वीं वाहिनी के सामरिक मुख्यालय व सीमा चौकी सेंगेस्टर पर रक्षाबंधन मनाया। यहां से वापसी के दौरान मराठा रेजीमेंट के भी करीब एक सैकड़ा जवानों को राखी बांधी गई। यह दल 5 सितंबर को सकुशल बैतूल लौटा। समिति के 24वें पड़ाव के पूरे होने एवं सफल यात्रा के लिए जिले वासियों ने समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई प्रेषित की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!