सेवानिवृत्त कर्मचारीयो और अधिकारीयों को प्लांट से दी बिदाई।

RAKESH SONI

सेवानिवृत्त कर्मचारीयो और अधिकारीयों को प्लांट से दी बिदाई।

(खंडवा)बीड। सेवानिवृत्त कर्मचारी और अधिकारीयों की उत्कृष्ट सेवाओं को श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया में सदैव याद रखा जाएगा। यह बात मुख्य अभियंता आर पी पांडेय ने सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के सम्मान में कही। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड दोंगलिया श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त हुए एस के चौधरी, एम के पाटिल, आशाराम पवार और हनवंत राव डोंगरे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से मंडल की सेवा शुरुआत की थी और आज सिंगाजी ताप विद्युत गृह से उत्कृष्ट सेवा के बाद कंपनी से सेवानिवृत्त हो रहें हैं। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि वर्तमान में पूरे मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में समिती काम कर रही है। समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया वर्तमान में नियमित सदस्य के वेतन से अंशदान के रूप में 150/- रूपए समिती को प्राप्त हो रहे हैं। समिती नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान कर रही है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए अधिकारी और कर्मचारियों के परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एडलिन टोप्पो उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एंव प्रशासन ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!