जरूरतमंदों को मिलेगा 5 रूपये में भोजन, विधायक ने बांटे भूमिहीनों को पट्टे, नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने किया नवीन दीनदयाल रसोई का शुभारंभ

RAKESH SONI

जरूरतमंदों को मिलेगा 5 रूपये में भोजन, विधायक ने बांटे भूमिहीनों को पट्टे, नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने किया नवीन दीनदयाल रसोई का शुभारंभ

रोजाना सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक प्रथम 250 लोगों को मिलेगी 5 रुपए में थाली, विधायक बोले समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है प्रदेश सरकार।

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया रसोई संचालन में सहयोग का आग्रह।

सारनी। गरीबों और जरूरतमंदों को सुगम एवं सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में शनिवार 2 सितंबर 2023 को नवीन दीनदयल रसोई का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का नगर पालिका परिषद सारनी कार्यालय के सभाकक्ष में वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 66 नगरीय निकायों में स्थापित नवीन दीनदयाल रसोइ केंद्रों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आमला सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने नगर पालिका कार्यालय में भूमिहीन हितग्राहियों को जमीन के पट्टे वितरित किए। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में टप्पा तहसील परिसर के पास, थाना रोड वार्ड 11 में नवीन दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया गया।

नगर पालिका परिषद सारनी कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम प्रसारण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आवासहीन भूमि हितग्राहियों को पट्टो का वितरण एवं नवीन दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया। नगर पालिका परिषद कार्यालय में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। भूमिहीनों को पट्टे और जरूरतमंदों के लिए दीनदयाल रसोई की शुरुआत भी इसी दिशा में एक कदम हैं। उन्होंने पट्टों का वितरण भी किया। कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, रूपलाल बेलवंशी, भाजपा नेता पीजे शर्मा,सुधा चंद्रा, जीपी सिंह, प्रकाश शिवहरे, डेएनयूएलएम के नोडल अधिकारी केके भावसार समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पट्टो का वितरण एवं पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को चेक बांटे गए। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से हाल ही में यहां 660 मेगावाट इकाई का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि अब यहां नवीन दीनदयाल रसोई केंद्र प्रारंभ होने से गरीब जरूरतमंदों को आसानी से सस्ता भोजन मिल पाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से रसोई केंद्र संचालन में सहयोग करने का आग्रह भी किया। इसके बाद सभी थाना रोड स्थित टप्पा तहसील कार्यालय परिसर में नवीन दीनदयाल रसोई केंद्र पहुंचे। यहां अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार व अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर रसोई केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने जरूरतमंद, गरीबों के साथ बैठकर भोजन भी किया। डेएनयूएलएम के नोडल अधिकारी केके भावसार द्वारा शनिवार को 200 लोगों के भोजन की व्यवस्था की थी। नगर पालिका परिषद सारनी ने आम लोगों से भी इसी तरह से लोगों के भोजन की व्यवस्था कर दीनदयाल रसोई संचालन में सहायता करनी चाहिए। जन्मदिन, शादी की सालगिरह समेत अन्य अवसरों पर दीनदयाल रसोई में जरूरतमंदों को भोजन कराकर पुण्य लाभ अर्जित किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!