पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा दो निर्भया मोबाइल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रक्षित केंद्र बैतूल में लर्निंग सेंटर का फीता काटकर किया शुभारंभ
बैतूल। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दो स्कूटी जिन्हें आज निर्भया मोबाइल के रूप में पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ,शहर में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, स्कूल कॉलेज के समय छेड़छाड़ को रोकने एवं महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा हेतु निर्भया मोबाइल लगातार गंज एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में भ्रमण करेंगे
उपरोक्त मोबाइल में दो-दो महिला आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें कंट्रोल द्वारा सूचना मिलने पर पॉइंट में तत्काल पहुंचकर कार्यवाही करेंगी,
उपरोक्त मोबाइलों को हरी झंडी दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए दो अतिरिक्त मोबाइल स्कूटी मोबाइल मिलने से कानून व्यवस्था में और अधिक सुधार होगा साथ ही शहर में दोनों निर्भय मोबाइल चलने से महिलाओं एवम बच्चियों में सुरक्षा के साथ आत्मविश्वास की वृद्धि होगी एवं ऐसे असामाजिक तत्व जो छेड़छाड़ एवम अन्य गतिविधियों में शामिल होते हैं उनके अंदर दहशत का माहौल बनेगा
*लर्निंग सेंटर का भी किया उद्घाटन*
पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी में अधिकतर व्यस्त रहने की वजह से अपने परिवार के बच्चों पर विशेष ध्यान नहीं रख पाते,जिसकी वजह से उनके करियर बनने में समस्या उत्पन्न होती है ,इसी बात को ध्यान रखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार एक लार्निग सेंटर खोला गया है , इस लर्निंग सेंटर पर पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के भविष्य में सुधार करने ,शैक्षणिक विकास तथा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं तैयारी ,बच्चों के लिए अच्छे जॉब करियर के लिए आईआईटी, नर्सिंग, एमपीपीएससी, पटवारी, सब इंस्पेक्टर, शिक्षक/ प्राध्यापक की परीक्षाओं की बेसिक तैयारी करने के साथ स्किल डेवलपमेंट के संबंध में विचार विमर्श कर बच्चों के करियर की तैयारी के जाएगी,
जहां शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षकों को बुलाकर विधिवत शैक्षणिक कार्य कराया जाएगा
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले, थाना प्रभारी गंज देवकरण डेहरिया, एसबी प्रभारी मनीष डेहरिया, निरीक्षक मुकेश ठाकुर थाना प्रभारी अजाक, डीएसबी प्रभारी नित्यानंद विश्वास ,उप निरीक्षक नवीन सोनकर एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।