ध्वज फहराकर सांसद ने किया राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ
खिलाडिय़ों को दी शुभकामनाएं
बैतूल। जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुक्रवार को सांसद श्री डीडी उईके ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर भी विशेष रूप से उपस्थित थी।
स्थानीय जेएच महाविद्यालय में आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता आगामी 5 सितंबर तक संचालित होगी। प्रतियोगिता में 9 संभागों के 14, 17 एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के शालेय छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है।
प्रतियोगिता के आयोजन के पूर्व भाग ले रहे विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट आयोजित की गई एवं खेल नियमों का पालन करने की शपथ ली गई। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को आगामी दिसंबर 2023 में बैतूल में ही आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता का स्वागत भाषण शिक्षा विभाग के सहायक लेखा अधिकारी श्री गणेश सोनी ने दिया। इस अवसर पर लोक शिक्षण संचालनालय के पर्यवेक्षक श्री डीएस धुर्वे, ताईक्वांडो खिलाड़ी श्री अमर सिंह राजपूत, संभागीय खेल अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह, जेएच महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश तिवारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल सिंह कुशवाह ने भी संबोधित किया एवं खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न संभागों से आए छात्र-छात्राओं के दल प्रभारियों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।