राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हुई खेल गतिविधियां l

RAKESH SONI

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हुई खेल गतिविधियां।

 बैतूल। मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाडिय़ों के लिए रिक्रिएशन खेल गतिविधि एवं हॉकी प्रदर्शन मैच का आयोजन भी किया गया। जिला खेल ओर युवा कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें विभागीय खिलाडिय़ों के अलावा प्रशिक्षक, समन्वयक एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश कुमार मर्सकोले, विशेष अतिथि जिला हॉकी संघ अध्यक्ष श्री अक्षय वर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री प्रदीप खंडेलवाल, श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती रश्मि बाथरे, श्री मुकेश वर्मा, श्री रमेश भाटिया, श्री मनप्रीत वालिया, श्री करण प्रजापति, डॉ.सुबोध पाल, श्री पदमाकांत शुक्ला, श्री संतोष अमरोही उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथिों ने आयोजित हॉकी लीग में विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों एवं कराते प्रदर्शन (काता) करने वाले खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया। आयोजन को सफल बनाने में विभाग के जिला प्रशिक्षक श्री महेन्द्र सोनकर, हॉकी प्रशिक्षक श्री तपेश साहू, श्री अजय मिश्रा प्रशिक्षक एवं युवा समन्वयक श्री रामनारायण शुक्ला, श्री राधेलाल बानखेडे, श्री शैलेन्द्र शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री रामनारायण शुक्ला एवं आभार श्री तपेश साहू ने व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!