रक्षाबंधन पर बेटियों को नेम प्लेट का तोहफा
( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का दिया संदेश)
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विद लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम के नाम पर लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है
आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची ग्राम बडोरा द्वारका नगर जहां निवासी पिता श्री दीपक वर्मा माता श्रीमती पूनम वर्मा की बेटियों का पूजन किया साथ ही माता-पिता भी पूजन किया गया उसके बाद नन्ही बेटियों ने लाडो फाउंडेशन टीम के संस्थापक श्री अनिल यादव को राखियां बांधी गई तत्पश्चात बेटियों को नेम प्लेट तोहफा के रूप में भेट गई, इस मौके पर अनिल यादव ने कहा कि यह त्यौहार भाई बहनों के अटूट बंधन का त्यौहार है जहां भाई अपनी बहन के सम्मान और सुरक्षा के लिए वचन देता है इस मौके पर बेटियों के माता-पिता उनकी दादी एवं लाडो फाउंडेशन टीम के ऋतिक सोनी राहुल धोटे मौजूद रहे.
Advertisements
Advertisements