अवतार नहीं अंश श्रीकृष्ण के वंश का चरितार्थ कर मानवता की मिशाल पेश की

RAKESH SONI

अवतार नहीं अंश श्रीकृष्ण के वंश का चरितार्थ कर मानवता की मिशाल पेश की

इटारसी। राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय इं.पवन यादव जी ने बताया कि आये दिन सड़कों पर गऊ माता का ऐक्सिडेंट हो रहा हैं, दर्द से करारे कर रही है गऊ माताऐ आज दिनांक 22अगस्त को नर्मदा पुरम जिले के केसला ब्लाक के सुखतवा में हाईवे रोड पर वाहनों द्वारा 2 गऊ वंशों को टक्कर मारने से घायल गौ माताऐ रोड के किनारे पर दर्द से तडपते देख श्री यादव जी का छलका दर्ज तडपते गोवंश का दर्द देखकर तुरंत जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर यदुवंशम् सेना टीम के

साथियों को बुलाकर फोरन उपचार करवाकर केसला गौशाला पहुंचवाया दर असल आज विधान परिषद सदस्य बिहार के MLC माननीय नवल किशोर यादव जी का विधानसभा दौरा सुखतवा में था जिसमें राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना यादव समाज द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें श्री यादव जी ने गौवंश को गोशाला पहुंचाकर अवतार नहीं अंश श्रीकृष्ण के वंश का चरितार्थ कर मानवता की मिशाल पेश की।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!