राष्ट्रीय हिन्दू सेना के सहयोग से पकड़ी गौवश से भरी सवारी गाड़ी इनोवा
लक्ज़री कारों का सहारा लेकर कर रहे गौर तस्करी
बैतूल। लक्ज़री कारों का सहारा ले कर कर रहे गौ की तस्करी फिर भी गौ रक्षा करने वालों ने पकड़ा
विभाग संयोजक महेंद्र साहू ने बताया कि लक्ज़री संवरी गाड़ी इनौवा काले काँच वह परदे लगी गाड़ी में हो रही थी तस्करी रसियों से बांध कर एक के ऊपर एक लदे हुए थे 7 नग गौवश 70 किलोमीटर तक गौ रक्षकों ने किया पिछा फिर मिली सफलता
मध्य भारत प्रांत मिडिया प्रमुख सूरज खडिया ने बताया कि आज रात्रि क़रीब 4 बजें छिन्दवाड़ा क्षेत्र के लावाघौघरी से हिन्दू संगठनों के गौ रक्षक एक सिल्वर कलह की लक्ज़री गाड़ी इनौवा का पिछा कर रहे थे जिसमें गौवश भरा हुआ था गाड़ी का पिछा करते हुए गाडी मुलताई की और आने लगीं तभी गौरक्षक आकाश जी पंवार ने राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को गौवश तस्करी की सुचना दी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कभी तत्काल मुलताई टिआई प्रज्ञा शर्मा को सुचना कर कहा की छिन्दवाड़ा क्षेत्र से दुनावा होते हुए एक गाड़ी मुलताई आ रही है तभी टिआई महोदया ने रात्रि गस्त अधिकारी एएसाई माडवी को भेज कर गाड़ी को मुलताई नाकपुर ने के नज़दीक पकड़ने में सहयोग प्राथनीय किया है
ज़िला उपाध्यक्ष रूपराव भट्टकरे ने बताया कि इनौवा गाड़ी में कुर्ता पूर्व हाथ पैरों और मुँह को बाध कर गौ माता को महाराष्ट्र कत्लखाने काटने के लिए गाड़ी कंमाक MH,04,AN,0398 मै ले जाया जा रहा था गाड़ी में 7 नग गौवश भरे हुए थे संगठन एवं पुलिस के सुझबुझ से गाडी को पकड़ कर मुलताई गौ सेवक महेंद्र साहू के सहयोग से गौवश से भरी गाड़ी को मुलताई थाने लेकर आए और गौवश को मुलताई क्षेत्र की गौ शाला में सुरक्षित सौंप कर गौवश तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है