मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा के नेताओं ने की बैठक:- सांसद, पूर्व सांसद , विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया मुख्यमंत्री के संभावित दौरे का निरीक्षण:-

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा के नेताओं ने की बैठक:-

सांसद, पूर्व सांसद , विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया मुख्यमंत्री के संभावित दौरे का निरीक्षण:-

सारणी। सारनी के बागडोना में मुख्यमंत्री की जन सभा और जनदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला ,पूर्व सांसद विधायक हेमंत खंडेलवाल,सांसद दुर्गादास उईके विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने स्थानीय भाजपा के नेताओ के साथ मुख्यमंत्री के सारनी दौरे के लेकर सभा स्थल व जन दर्शन क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय भाजपा के नेताओं की वृहद बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पी जे शर्मा, कमलेश सिंह नागेन्द्र निगम रंजीत सिंह,सुधा चन्द्रा श्याम मदान ,पंजाबराव बारसकर , प्रकाश शिवहरे, जी पी सिंह, भीम बहादूर थापा , संजय अग्रवाल, विनय मदने , रेवाशंकर मगरदे , सुंनदा पाटिल , ददन सिह ,मुकेश यादव, कुबेर डोगरे , शिबू सिह, मोनू साहू , प्रवीण सोनी , बबलू नरे , रविन्द्र देशमुख , मुकेश जयसवाल , महेन्द्र सराटकर ,गोलू राजपूत , विन्नी राय , राजू साहू सहीत बडी सख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामील थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!