सेवा भारती बैतूल एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न किया गया।

RAKESH SONI

सेवा भारती बैतूल एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न किया गया।

सैकड़ों मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज
फ्री दवाई वितरण भी किया।

बैतूल। सेवा भारती बैतूल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आज़ाद वार्ड के दारुल उलूम मदरसे में रखा गया था। जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरिश जुयाल मुख्य अतिथि के रूप में शमिल हुए।
सेवा भारती बैतूल के सचिव दीपेश मेहता ने बताया कि पूरे बैतूल नगर में विभिन्न स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया जा रहा है

ओर बैतूल जिले में समाज के हर वर्ग का सहयोग सेवा भारती द्वारा किया जायेगा। श्री गिरीश जुयाल जी द्वारा कहा गया की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा तिरंगा मिलन समारोह का आयोजन बैतूल शहर में किया जाए जो एक राष्ट्र एवं समाज के हित मे एक अटूट बंधन का मार्ग बनेगा। जुम्मे के पाक दिन हमे नमाज़ के साथ समाज की सेवा करने का प्रयास भी करना चाहिये।
एमआरएम युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक शारिक ख़ान के सहयोग से सफल आयोजन हुआ। दोनों संघठनों के सहयोग से समाज हित कार्य में प्रथम पहल की शुरुवात हुई।आज के स्वास्थ्य शिवर में स्वास्थ सेवा देते हुए डॉ सुषमा सोनी,डॉ अरुण जयसिंहपूरे,डॉ हिमांशु मालवी,डॉ अमित कुमार,डॉ प्रेरणा अतरकर, डॉ इमरान अली ने 124 मरीजों का निशुल्क इलाज किया इस अवसर पर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल,मदरसा संचालक सादिक खान,फरीदा हुसैन, अकरम बब्बू पटेल, शारिक खान, गजेंद्र पवार, साजिद गौसी, मोहसीन खान,
विवेक शर्मा,मुन्ना यादव,सलीम खान, प्रशांत मांडवीकर, शबीना बी,वसीम कुरैशी पाशु,पूर्व पार्षद सादिक मंसूरी, नूर पाशा,असलम काज़ी,युसूफ खान, फिरोज खान,फारुक अहमद,सईद शाह बाबा उपस्थित थे|

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!